Position Sizing in Hindi : Investing Clubs

शेयर मार्केट में सफल होने के लिए सही तकनीक के साथ-साथ Position Sizingभी महत्वपूर्ण है अगर आप इसके ऊपर ध्यान नहीं दे रहे हैं तो आपको इसके ऊपर ध्यान देना चाहिए, शेयर मार्केट में मुनाफा तभी अधिक होता है, जब आप अपने वह Trade जिसमे आपको Profit हो रहा है, उसमे बने रहे, और जिसमे नुकसान हो रहा है उसमे जितने जल्दी हो सके निकले, और क्या तभी संभव है जब आप अपना Trade या Investment का Position Sizing सही रखे !

What is Position Sizing : क्या होता है पोजीशन साइज 

 इसका मतलब होता है, आप जो शेयर में निवेश कर रहे है वो आपके कुल पैसे का कितना हिस्सा  है ! आप कितने कैपिटल के साथ किसी शेयर में निवेश करेंगे और आप को कितना नुकसान होने पर आप निकल जाएंगे साथ ही साथ अगर आप किसी शेयर में निवेश कर रहे हैं तो उसमें एक साथ निवेश करेंगे या फिर आप उसमें तीन चार हिस्सों में निवेश करेंगे इसी को Position Sizing कहते हैं!

Position Sizing in Hindi,

Position Sizing Tips

  1. कभी भी एक शेयर में अपना सारा पैसा ना लगाय, Portfolio Diversification करे !
  2. किसी शेयर में एक साथ सारा पैसा ना लगाय 2 -3 हिस्सों में लगाय !
  3. एक प्रतिशत से अधिक किसी शेयर में निवेश ना करे !
  4. आप एक System बना सकते है जिसमे आप का शेयर को कब खरीदना है कब बेचना है पहले से निर्धारित हो !
  5. बहुत से लोगो को जब उनको मुनाफा होता रहता है उसमे जल्दी से अपना Profit बुक कर देते है और उसके बाद वह शेयर और बढ़ जाता है, तो ऐसे में आप जिस शेयर में आप्को मुनाफा हो रहा है उसमे 50 % ही शेयर को बेचे बाकि को रहने दे !
आप इसमें से क्या पढ़ना पसंद करेंगे :-

3 thoughts on “Position Sizing in Hindi : Investing Clubs”

Leave a Comment