शेयर मार्केट में आपने एक बात सुनी होगी “भाव भगवान है”
जब भी आप किसी शेयर का भाव देख रहे होते हैं तो उसमें सारी चीजें जो वह कंपनी क्या करती है, आने वाले समय में वह जो करेगी, गवर्नमेंट की पॉलिसी, न्यूज़, सेंटीमेंट, और वह सब चीजें जिससे किसी शेयर के मूल्य प्रभावित होती है, यह हो सकती है इन सब का एक योग है! मार्केट को यह सारी चीजें पता होती है और उसके बाद ही वह किसी कंपनी का मूल्य तय करता है इसी लिए कहा जाता है कि भाव भगवान है !
Price Action Trading क्या है
जब हम किसी शेयर में निवेश या ट्रेडिंग उसके मूल्य और उसमें बदलाव होने के आधार पर करते हैं, तो उसे Price Action Trading कहते हैं ! शेयर मार्केट में आप जितने भी तरह के Indicator का उपयोग करते हैं वह सब चीज Price से ही आता है, इसी कारण से यह ट्रेडिंग सबसे अच्छी तकनीकी कहलाती है! इसमें आप बिना Indicator के केवल Price को देख कर Trading और Investment करते है !
Price Action Trading कैसे करते हैं
इस तकनीक के माध्यम से ट्रेडिंग करने के लिए आपको प्राइस के पीछे पीछे चलना होता है जैसे अगर किसी शेयर का मूल्य बढ़ रहा है तो आपको उसमें खरीददारी करनी होती है और किसी शेयर का मूल्य घट रहा है तो उसमें बिकावली, इसके अलावा आपको प्राइस ने पहले किस जगह पर Resistance या Support लिया था और वहां पर प्राइस ने किस तरह का व्यवहार किया था इन सब को देखकर ट्रेडिंग करनी होती है ! कोई शेयर चाहे कितना भी अच्छा क्यों ना हो, News Channel, Analysis, कुछ भी बाता रहा हो, उस शेयर के लिए आपके मन चाहे जिस भी तरह के Emotion हो आपको केवल भाव को मानना है !
प्राइस एक्शन ट्रेडिंग सबसे अच्छा क्यों है
जितने भी तरह के ट्रेडिंग तकनीक है वह सभी Price से आई हुई है आप जिस भी तरह के इंडिकेटर का प्रयोग करते हैं वह सब इसी से बना हुआ है अगर सब इसी से बना हुआ है तो आप किसी और तकनीक के बजाय इससे Trading करेंगे तो आपको ज्यादा फायदा होगा लेकिन इसमें सिखने समझने में बहुत ही ज्यादा धैर्य की जरूरत होती है साथ ही साथ अगर आप ईसे सीखना चाहते हैं तो किसी तकनीक से इसमें अधिक समय लगता है !
Related Post
किसी शेयर को सस्ते में खरीदने और महंगे में ना खरीद पाने के पीछे हमारे मन की Psychology काम करती है,जब किसी शेयर की कीमत कम से ज्यादा हो जाती है तब हमें डर लगने लगता है कि कहीं अगर हम इस शेयर को खरीदे और इसमें गिरावट….
1 thought on “Price Action Trading क्या होता है”