Reliance Power 2008 IPO Story

“बड़ा नाम बड़ा पैसा बनाने की गारंटी नहीं देता”
कुछ ऐसा ही हुआ था देश के उस समय के सबसे बड़े IPO Reliance Power के आईपीओ के साथ इसके आईपीओ में लोगों ने यह सोचकर निवेश किया था कि यह धीरूभाई अंबानी की Reliance Group की कंपनी है इसके आईपीओ में सब्जी वाले से लेकर, FII, HNI सब ने निवेश किया था लेकिन सभी को इस के आईपीओ में नुकसान ही हुआ था ! बहुत से लोगो ने इसके बाद भी निवेश किया था लेकिन सब को इससे नुकसान ही हुआ !

Reliance Power में लोगो को नुकसान क्यों हुआ !

जिस समय का आईपीओ आया था उस समय मार्केट बहुत ज्यादा तेजी में था इस कारण से कंपनी ने बहुत ऊंची वैल्यूएशन पर अपना आईपीओ लेकर आए थे मार्केट में तेजी होने के कारण लोगों ने इसमें निवेश किया लेकिन जब यह शेयर मार्केट में लिस्ट हुई तब मार्केट में गिरावट आ गई थी इस कारण से यह शेयर अपने लिस्टिंग के दिन ही गिरावट में बंद हुए ! 2008 के Finacial Crisis के कारण यह शेयर में लोगों को नुकसान हुआ !
इसके साथ ही साथ कंपनी में बहुत ज्यादा कर्जा होने के कारण यह कंपनी आने वाले समय में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और इसका शेयर आप पाएंगे ₹5-6 के आसपास Trade कर रहा है !
जिन लोगो ने इस कंपनी के केवल आईपीओ में शेयर खरीदे उसे जितना नुकसान हुआ उससे कही अधिक उन लोगो को नुकसान हुआ जिन्होंने बाद में इस शेयर में Averaging किया ! बहुत से लोगो ने इसके शेयर बाद में ख़रीदे और आज भी खरीद रहे है यह सोच कर कि  इसका शेयर सस्ता है और जब इसकी किमत बढ़ेगी तब वे इसको बेचगे !

RPower share,
अगर आप इसका चार्ट देखगे तो आपको इसके शेयर में Downtrend में है, बहुत से लोग अभी भी इस शेयर में निवेश कर के फसे हुए है, और वे उस शेयर में उम्मीद लगाए है कि कभी न कभी उसका शेयर फिर उस किमत पर आएगा जिसमे उन्होंने निवेश किया है तब वे उसमे से निकल जाएगे!

Leave a Comment