जब भी हम शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते हैं तब हमें Risk Reward Ratio को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए अगर आपको ट्रेडिंग में सफल होना है तो यह सबसे महत्वपूर्ण चीज है अगर आप इसका ध्यान नहीं रखेंगे तो आप शेयर मार्केट में कभी सफल नहीं हो पाएंगे !
Risk Reward Ratio क्या होता है ?
जब भी हम शेयर मार्केट में Trading या Investment करते हैं तो कुछ ना कुछ Risk जरूर रहता है यहां बिना Risk का के कुछ भी नहीं मिलता ! लेकिन जब हम ट्रेडिंग कर रहे हैं तो हम जितना Risk ले रहे हैं उसकी तुलना में हमें कितना मिल सकता है ! इसी को Risk Reward Ratio कहते है !
जैसे हमने किसी शेयर में निवेश किया उसकी कीमत ₹100 है हमने उसमें ₹98 का Stop Loss लगाया, और 104 रुपए का हमने Target लगाया ! यानी अगर शेयर ₹98 पर आएगा तब आप उस शेयर से निकल जाएंगे तो इस स्थिति में आप का Risk 2 रुपए का हुआ, और आपने इसमें 104 रुपए का Target लगाया यानी आपको इसमें ₹4 का Reward मिलने की संभावना है ! अब आप इसका Risk Reward Ratio निकालेंगे तो 2/4 = 1/2 हुआ ! आपका क्या जितना ज्यादा होगा उतना ही अच्छा है !
Risk Reward Ratio Important
यह सबसे महत्वपूर्ण चीज है अगर आपको शेयर मार्केट में सफल होना है जैसे मान लीजिए अपने 10 Trade किए जिसमें से पांच आपकी सही हुए और पांच आपकी गलत हुए अगर आपका Risk Reward Ratio 50% है तो आपको ना तो लाभ हुआ और ना ही हानि हुई !
और वही अगर आपका 1/3 है तो आप के 17% से ज्यादा यानी 3 Trade सही होगा तो आपको फायदा होगा !
आप इनमे से क्या पढ़ना पसंद करेंगे :-