SBI Mutual Fund यह देश के सबसे बड़ी म्यूच्यूअल फंड कंपनी है! इसका पहुंच पूरे देश में है ! अभी हाल ही में कंपनी अपना आईपीओ ले कर आ रही है! जिसकी मदद से वह 1Billion $ मार्केट से जुटाने वाली है ! SBI MF की शुरुआत 1987 में हुआ था ! तब से ये कंपनी काम कर रही है, ये देश के सबसे बड़ी बैंक SBI के अंतर्गत आती है ! वर्त्तमान में 63 % हिस्सेदारी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के पास है !
कंपनी आईपीओ ले कर क्यों आ रही है :-
SBI MF स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के अंतर्गत आती है, अभी SBI अपने हिस्सेदारी कम करना चाहती है, कंपनी ने पिछले साल SBI CARD का आईपीओ ले कर आयी थी, कंपनी अपनी हिस्सेदारी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में कम करना चाहती है, इस कारण इसका आईपीओ ले कर आ रही है !