Share Market Correction in Hindi

शेयर मार्केट में कोई भी चीज एक सीधी रेखा में ना तो ऊपर जाती है और ना ही नीचे जाती है ! जब भी कोई शेयर जो उसका Trend है उससे विपरीत दिशा में जाता है कम समय के लिए तब हम उसे Correction कहते हैं !

जैसे कोई शेयर Uptrend में है, तो वह सीधे-सीधे ऊपर नहीं जाएगी ! उसने जब कम समय के लिए गिरावट होगी तब हम उसे करेक्शन कहते हैं !
वैसे ही अगर कोई शेयर Downtrend में है और थोड़े समय के लिए वह ऊपर की ओर जाती है तब हम उसे Correction कहेंगे !

शेयर में करेक्शन क्यों होता है 

Correction शेयर मार्केट का Nature है, जब भी मार्केट ट्रेंड में होती है तब उसमें लोगों की भागीदारी ज्यादा हो जाती है लोगों की भागीदारी को कम करने के लिए जो Player Operator होता है वह Correction  कराता है ! जब Correction होता है, उसके बाद Share Support लेता है और फिर जो उसका पहले का Trend होता है उसमे चलने लगता है !

Investing in Correction : करेक्शन में निवेश करना

आप सभी ने सुना होगा कि कोई भी चीज़ को सस्ते में खरीदो और जब महगा  हो जाय तब उसको बेच दो ! जब आप मार्केट में काम करते है तो आप यह नहीं कर सकते कि कोई शेयर इससे ज्यादा सस्ता हो सकता है, साथ ही साथ बहुत सी कंपनियां जो कि अच्छी है वह कभी सस्ती आपको नहीं मिलेगी ऐसे मैं आपको उसे महंगे में ही खरीदना होगा ! आप को अगर शेयर मार्केट में पैसा कमाना है तो आपको किसी भी Share में जब करेक्शन आए तब उसे खरीदना है और जब उसमें करेक्शन की शुरुआत था तब उसको बेच देना है !

Types of Correction | करेक्शन के प्रकार

  1. Time Wise Correction
  2. Price Wise Correction

What is Time Wise Correction

 इसमें किसी शेयर के मूल्य में ज्यादा गिरावट नहीं आती है लेकिन शेयर बहुत लंबे समय तक एक ही रहे उसके आसपास रहता है उसे हम Time Wise Correction कहते है!

What is Price Wise Correction

 इसमें शेयर के मूल्य में उसके समय से अधिक  बहुत ज्यादा गिरावट आती है और यह कम समय के लिए होता है !

Correction हर समय के चार्ट के अनुसार होती है, अगर आप मिनट, घंटा, दिन, महीने, सब समय के चार्ट में होती है ! किसी Share में कभी कभी Time Wise और Price Wise दोनों तरह के Correction एक साथ हो सकता है !
  • Why Position Sizing Important In Trading
    बहुत से लोग नए नए ट्रेडर बने होते है उनको ट्रेडिंग कैसे करते है, कब ट्रेड करना है कब निकलना है इन सभी के बारे में तो पता होता है लेकिन एक चीज़ जिसको … Read more
  • Why Intelligent People Not Make Money in Stock Market
    यह एक बहुत ही प्रसिद्ध Quotes है जिसका मतलब होता है शेयर मार्किट में बुद्धिमान लोग होते है वे लोग शेयर मार्केट से अक्सर पैसा नहीं बना पाते आप ने देखा होगा जिन लोगो … Read more
  • क्या आपको ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाहिए !
    आज के समय में आप जिसको देख लो हर जगह ऑप्शन ट्रेडिंग की ही बात हो रही है अगर आप सोशल मीडिया, Youtube में देखेंगे तो आपको सभी इसकी सलाह देते मिल जाएगे की … Read more

1 thought on “Share Market Correction in Hindi”

Leave a Comment