Share Market में किसी भी चीज़ की गारन्टी नहीं होती! मार्केट में जब आप Trading या Investment करते हैं तब आप सही या गलत होने की संभावना 50% होती है शेयर मार्केट में यह जरूरी है,कि जब आप सही हो तब आपको फायदा ज्यादा हो और जब आप गलत हो तब आपको नुकसान कम ! शेयर मार्केट में आपको कितना फायदा होगा यह आप नहीं कह सकते लेकिन आप जो सौदा कर रहे हैं उसमें आपको कितना नुकसान होगा वह आप Stop Loss के द्वारा निश्चित कर सकते हैं !
Stop Loss वह प्राइस होता है जिस पर शेयर के आने पर ब्रोकर आप के सौदे को Square Off कर देता है! जैसे आपने किसी शेयर को ₹100 पर खरीदा और उसमें ₹95 का स्टॉपलॉस लगाया उस शेयर की प्राइस जैसे ही ₹95 पर आएगी आपका सौदा System के द्वारा Square Off हो जाएगा, इसमें आपको प्राइस को देखने की जरूरत नहीं रहती आपका सिस्टम ऑटोमेटिक यह काम कर लेता है ! और आपको और ज्यादा नुकसान होने से बचाता है !
Stop Loss लगाने के फायदे
- इसमें आप अपने Trading में नुकसान को निश्चित कर लेते हो, अगर मार्केट में तेजी से गिरावट आती है तो आपको ज्यादा नुकसान होने से बचाती है!
- इसका उपयोग आप अपने Profit (फायदे) को भी सुरक्षित रखने के लिए भी कर सकते है जैसे आपने शेयर को 100 ₹ पर खरीदा उसके बाद उसकी कीमत 120 रुपए हो जाती है तब आप अपना स्टॉप Loss जो 95₹ पर था उसे 110₹ पर कर देते हो अगर किसी कारण से शेयर में गिरावट आती है फिर भी आपको ₹10 का फायदा होगा ही !
- Trading में य़ह सबसे बड़ा हथियार है, अगर आप इसका उपयोग नहीं कर रहे है तो देर सवेरे आपका पतन निश्चित है!
- Stop Loss आपको मार्केट के अचानक हुए Moment से आपको बचाता है !
- इसके मदद से आप एक साथ Multi Trade ले सकते हो और उसको Manage कर सकते हो!
अगर आप Trading या Investment करते है तो आपको इसका उपयोग जरूर करे
- Why Position Sizing Important In Tradingबहुत से लोग नए नए ट्रेडर बने होते है उनको ट्रेडिंग कैसे करते है, कब ट्रेड करना है कब निकलना है इन सभी के बारे में तो पता होता है लेकिन एक चीज़ जिसको … Read more
- Why Intelligent People Not Make Money in Stock Marketयह एक बहुत ही प्रसिद्ध Quotes है जिसका मतलब होता है शेयर मार्किट में बुद्धिमान लोग होते है वे लोग शेयर मार्केट से अक्सर पैसा नहीं बना पाते आप ने देखा होगा जिन लोगो … Read more
- क्या आपको ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाहिए !आज के समय में आप जिसको देख लो हर जगह ऑप्शन ट्रेडिंग की ही बात हो रही है अगर आप सोशल मीडिया, Youtube में देखेंगे तो आपको सभी इसकी सलाह देते मिल जाएगे की … Read more
आपने Stop loss जैसे मुश्किल टॉपिक को काफी अच्छे से समझाया है।
काफी डिटेल पोस्ट है।
में भी ब्लॉगर हु और एक पोस्ट इसी टॉपिक पर लिखी है।
अपना feedback ज़रूर दे।
आपने Stop loss जैसे मुश्किल topic को काफी अच्छे से समझाया।
इस से लोगो को trading करने में आसानी होगी।
मेने भी एक पोस्ट इसी टॉपिक पर लिखी है।