Stop Loss Hunting in Hindi

जब भी हम शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते हैं तब हमारे साथ ऐसा होता है कि हम जहां पर अपना Stop Loss लगाए रहते हैं वहां पर से हमारा Stop Loss Hit हो जाता है और उसके बाद शेयर अपनी दिशा में चलने लगता है अब तो ऐसे हैं हमारे मन में यह सवाल आता है कि हमारा स्टॉप लॉस बार-बार हिट होने का कारण क्या है ! क्या Operator का ऐसा काम है ! 

 

Stop Loss Hunting क्या होता है ?

जब कोई शेयर जो कि Trend में  है और जब उसमें Correction आता है उसमे बहुत सारे लोग स्टॉपलॉस जिस प्राइस पर लगाया हो वह Hit हो जाता है, और उसके बाद शेयर पहले जिस दिशा में था उसी दिशा में चलने लगे, इसे Stop Loss Hunting कहते हैं आमतौर पर ऐसा Support या Resistance के पास होता है बहुत से लोग यही पास अपना Stop Loss लगाए होते है, और जब Brackout होता है उसके बाद तेजी या मंदी देखने को मिलती है !

 

Stop Loss Hit क्यों हो जाता है ?

जब हम स्टॉपलॉस लगाते हैं तो बहुत बार जो है हमारा स्टॉप लॉस हो जाता है इसके पीछे का कारण क्या है कि जो मार्केट  कभी सीधे एक दिशा में नहीं चलते अगर उसे ऊपर जाना है तो वह ऊपर जाती है थोड़ा नीचे आती है फिर ऊपर जाती है यह जो है मार्केट के काम करने का सिस्टम है ! जब हम अपना Stop Loss लगाते हैं तो हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हमारा स्टॉप लॉस वहां हो जहां जब मार्केट में Correction आए तब वह Hit ना हो ! बहुत से लोग ठीक Support या उसके थोड़ा नीचे ही अपना Stop Loss लगाते हैं जो कि गलत है ! हमें अपना Stop Loss को वहां पर लगाना चाहिए जहा से Share का Trend बदल जाए ! हमे Risk  Reward Ratio का भी ध्यान रखना चाहिए !
 
 
 

2 thoughts on “Stop Loss Hunting in Hindi”

Leave a Comment