Super Trader Book in Hindi

यह बुक Trading Psychology पर आधारित पुस्तक है, इसके लेखक VAN K. THARP है ! यह Trading Psychology की सबसे अच्छी बुक में से एक है ! अगर आप Trading में सफल होना चाहते हैं तो आपको जो किया वह एक बार जरूर पढ़नी चाहिए ! इसमें Trader को Trading करते समय कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए इन सब के बारे में विस्तार से बताया गया है !

  • आपको सबसे पहले यह पता करे की आप अभी कहा पास है और आपको जाना कहा है ! अगर आपके पास कही जाने का Map है, तो भी आप वहा तक पहुंच नहीं सकते जब तक की आपको यह पता ना हो की आप अभी कहा पास है !
  • ट्रेडिंग करने में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण चीज है वह है आपका Psychology, आप शेयर मार्केट के बारे में क्या सोचते हैं अगर आप शेयर मार्केट के बारे में अच्छा सोचते हैं तो यह आपको पैसा बना कर देगी!
  • आप को जब आप Trade कर रहे है तो आपको अपना Risk to Reward Ratio पता होना चाहिए यह आपको जितना अधिक होगा उतना अच्छा है, अगर यह आपका कम तो तो इसे आपको बढ़ना चाहिए!
  • आपको Position Sizing भी जरुरी है, आपको एक निश्चित प्रतिशत से अधिक पैसे को रिस्क में नहीं लेना है, इसमें Position Sizing आपकी मदद करेगा यह आपके Trading System का हिस्सा है ! लोगे के अपने पूरे पैसे खोने का कारण यही है !
  •  अगर आपके मन में लगता है कि शेयर मार्केट में आप आसानी से पैसा कमा सकते हैं तो यह गलत है इसमें कमाने के लिए दूसरे बिजनेस की तरह इसमें भी मेहनत लगती है !
  • अगर आप Trading से सच में पैसे बनाना चाहते हैं तो इसे आपको एक Business मानना पड़ेगा, जब तक आप इसे बिजनेस नहीं मानेंगे तब तक जो है आप एक System नहीं बना पाएंगे ! और किसी भी बिजनेस में बिना System के ना तो आगे बढ़ सकती है और ना ही काम कर सकती है !
  • आपको Trading में सफल होने के लिए अपने स्वस्थ्य के ऊपर काम करना जरुरी है !अगर आप स्वस्थ्य सही नहीं है तो आप अपने Business के ऊपर ध्यान नहीं दे पाओगे !
  • हर Business को करने का कुछ नियम होता है, आपको भी Trading करने के कुछ नियम बनाने जरुरी है ! आपको नियम को बना कर उनका पालन करना भी जरुरी है !
  • Business को करते समय आपके में Emotion नहीं आना चाहिए, आपको इसको Control करना जरुरी है, यह Trader का सबसे बड़ा शत्रु भी है और दोस्त भी, अगर आप इसे Control नहीं करेंगे तो ये आपको कभी पैसे कमाने नहीं देगा !
  • आप Trading कर रहे है तो आपको यह पता होना चाहिए कि आप यह कर किस लिए रहे हो, आपको अपना लक्ष्य पता होना चाहिए ! जब तक आपको अपने लक्ष्य का पता नहीं होगा तब तक आप वहां पहुंच नहीं पायेगे !
  • एक Trader को अपने ऊपर अपने System, अपने Trade के ऊपर Confident होना जरुरी है, और इसका सबसे आसान तरीका है अभ्यास करना !
  • आपको Market में काम करते समय अनुमान लगाने से बचाना चाहिए ! जो आपका System और Market बोल रहा है उसी के हिसाब से काम करना चाहिए ! ये क्यों हो रहा है, इसके बारे में नहीं सोचना चाहिए ! लोग हर समय कारण जानना चाहते है!
आपको यह Book जरूर पढ़नी चाहिए यह आपके Trading को नया आयाम देगी, आप इस पुस्तक को पढ़ कर और इसमें दिए हुए चीज़ो का उपयोग कर के एक अच्छे Trader बन सकते है ! आप यह Super Trader Book Download ऊपर लिंक से कर सकते है !

1 thought on “Super Trader Book in Hindi”

Leave a Comment