Swing Trading क्या होता है

जब हम शेयर मार्केट में किसी शेयर को  बहुत कम समय के लिए निवेश करते हैं तो उसे हम Swing Trading कहते हैं! जब हम Intraday Trading करते है तो हमे Share को उसी दिन बेचना होता है, लेकिन Swing Trading  में आप कुछ दिनों तक रख सकते है ! इसमें आप शेयर को Delivery, F &O, Cash में खरीद बेच सकते है !

Swing trading, swing trading hindi, swing trading stock,Swing Trading क्या होता है,
Swing Trading

इसे आप इस तरह से भी कह सकते है कि जब आप लंबे समय के लिए Trading करते है तो उसको Swing Trading कहते है !

Example
जैसे माना कि आपने किसी कंपनी XYZ के शेयर आज खरीदे हैं और आप उसे एक दिन से एक सप्ताह या एक-दो महिने के लिए निवेश करते हैं और उसके बाद बेच देते तो इसे हम Swing Trading कहते  हैं, स्विंग ट्रेडिंग शेयर खरीदने का मकसद यह होता है कि जब शेयर कि मूल्य बढ़ जाये तब बेचना होता है!
जब हम इन्वेस्टमेंट करते हैं तब हम कंपनी के Value के बारे में पता करते हैं और कंपनी और लंबे समय में कैसा प्रदर्शन करेंगी उसे देख कर इन्वेस्ट करते हैं! तो उसे Investment कहते हैं! स्विंग ट्रेडिंग में बिल्कुल इसके उलट होता है हम शेयर को एक कम समय के लिए एक निश्चित टारगेट के साथ खरीदते या बेचते हैं!

Interaday Trading V/S Swing Trading : इंट्राडे ट्रेडिंग और स्विंग ट्रेडिंग में अंतर

  • Intraday Trading बहुत कम समय ( एक दिन ) के लिए किया जाता है, Swing Trading अधिक समय के लिए किया जाता है, इसमें शेयर को 2 -3  महीनो के लिए भी रख सकते है !
  • Intraday Trading में हमे Swing Trading की तुलना में Leverage अधिक मिलता है !
  • Swing Trading में Intraday Trading की तुलना में Risk कम होता है !

स्विंग ट्रेडिंग करने के फायदे

  • इसमें आप कम समय में कम रिस्क के साथ अच्छा पैसा कमा सकते है !
  • इसको आप दूसरे काम के साथ कर सकते है, जैसे कि बहुत से लोग Job और बिज़नेस करते करते इसको भी कर सकते है !
  • Swing Trading में आपको दिन भर Screen के सामने बैठने कि जरुरत नहीं होती !
  • स्विंग ट्रेडिंग में आपको ख़रीदे हुए शेयर को कुछ दिन से महीने भर के लिए रखते है, इस कारण से आपको Panic नहीं होते !

1 thought on “Swing Trading क्या होता है”

Leave a Comment