जब हम Trading करते हैं तब हमारे सामने कुछ ऐसी चीजें जो हमने पहले सीखा होता है जिसकी वजह से हम गलत निर्णय करते हैं आज हम उसी के बारे में आपको बताने वाले हैं, अगर आप भी Trading करते समय ये सब Trading Myths आपके मन में आता है तो इससे आपको बचना चाहिए !
- Buy Chip Sell Expensive:- हम सभी को यह बताया जाता है कि अगर आपको पैसे कमाना है तो चीज को सस्ते में खरीदो और उसके बाद जब उसका दाम बढ़ जाए तब उसे बेच दो ! लेकिन अगर आप शेयर मार्केट में काम करेंगे तो आप पाएंगे कि जो शेयर महंगा है वह और महंगा होते जाता है और जो शेयर सस्ता है वह और भी सस्ता होते जाता है ! अच्छी चीजें कभी आपको कभी कम कीमत पर नहीं मिलेगी चाहे वह जिंदगी में हो या फिर शेयर मार्केट में उसको आपको महंगे में ही खरीदना होगा ! जो शेयर अपने Lifetime High पर है वह वहा से Multibagger बन सकता है ! वही जो शेयर अपने 52 Week Low में है बहुत संभावना है की वह वहा से और गिर जाए, और आपको Loss हो जाय
दोस्तों अगर आप कोई मोबाइल फोन खरीदना चाहते हैं और आपके पास दो ऑप्शन है एक Apple का और एक Redmi का, अगर आप Apple का फोन खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके लिए उसी कीमत ही देनी पड़ेगी वह कभी आपको Redmi की कीमत पर नहीं मिलेगी !
- Hope For Best :- हमें यह सिखाया जाता है कि अगर हम अच्छा सोचेंगे तो हमारे साथ अच्छा ही होगा लेकिन ऐसा शेयर मार्केट में नहीं होता मान के चलिए आपने किसी शेयर को ₹100 पर खरीदा और आपकी खरीदने के बाद उसकी प्राइस में गिरावट आती है और वह ₹90 का हो जाता है लेकिन आप उसे इस आशा के साथ खरीद कर रखे हुए हो कि आपको लग रहा है कि इसकी प्राइस बढ़ेगी तो ऐसा करना गलत है, ऐसा करके आप एक तरह से जुआ खेल रहे हो हो सकता है आप एक दो बार सही हो जाए लेकिन ऐसा हमेशा नहीं होगा ! आपको उन्हीं चीजों को खरीदना है जो Stock Uptrend में है, और उनको बेचना है जो Down Trend में है! किसी शेयर को खरीद कर यह उसके बढ़ने की प्रार्थना करना की वह बढ़ जाए ! ऐसा करना गलत है ! Share Market Probability का है, हर चीज़ की संभवना होती है ! कोई चीज़ होगा ही इसके बारे में कोई नहीं बता सकता !
- Market is Risky :- जो लोग शुरू शुरू में शेयर मार्केट में आते हैं तो उनको यहां हो पैसे कमाना आसान लगता है उसके बाद जब भी अपना पैसा खो देते हैं तो भी बोलते हैं कि यहां पैसा कमाना बहुत मुश्किल काम है यह एक जुआ है जबकि दोस्तों ऐसा कुछ भी नहीं है अगर आप इसे सीख कर और अनुशासन के साथ सोच समझकर ट्रेडिंग करेंगे तो यहां पैसे कमाना आसान हैं ! मार्किट उसी के लिए Risky है जो इसके बारे में नहीं जानते !
- Never Give Up :- बहुत से लोग जब किसी शेयर की प्राइस गिर जाती है या उन्हें नुकसान हो जाता है ! उसके बाद भी वे शेयर को इस उम्मीद में रखे रहते हैं कि एक ना एक दिन इसकी प्राइस फिर से बढ़ेगी वे कहते हैं कि इसमें बने रहने से एक ना एक दिन ऐसा शुरू बनेगा जबकि ऐसा सोचना गलत है अगर हम शेयर मार्केट में कोई गलत सौदा कर लेते हैं या हमसे कोई गलती हो जाती है तो उसके बाद हमें उससे मानकर निकल जाना चाहिए उसमें बने नहीं रहना चाहिए ! बहुत से लोग जब उन्हें Loss होता है, फिर भी अपने Loss को नहीं काटते है ! बहुत से लोग जो Interaday Trading करते है जब उन्हें नुकसान होता है, तो वे तब भी उसमे बने रहते है, की उन्हें नुकसान हुआ है तो अब फायदा होगा, और शाम तक जितना उन्हें पहले नुकसान होता है ! उससे अधिक नुकशान कर के जाते है ! आप हर दिन का अपने Loss को तय कर ले की इतना नुकशान होगा उसके बाद आप Trading नहीं करेंगे !
- Making Money is struggle :- बहुत से लोग सोचते हैं कि वह जितना ज्यादा मेहनत करेंगे उतना ही ज्यादा वे पैसा कमाएंगे ऐसे में वह बहुत सारे Indicator का उपयोग करते हैं यह सोच है कि वे जितने ज्यादा इंडिकेटर का प्रयोग करेंगे इतने ज्यादा पैसे कमाएंगे जबकि ऐसा गलत है आप जितने Simple चीजों का उपयोग करेंगे, उतने ज्यादा पैसे कमाएंगे ! Market उसी को पैसे देती है, जो मार्केट के अनुसार काम करता है !
- Financial Background Required :- शेयर मार्केट में सफल होने के लिए आपको Finacial Background से होना जरूरी है, आपको कंपनी के Balansesheet, Profit Loss Statment, 📉 इन सब की जानकारी होगी तभी आप यहां से पैसे कमाएंगे ऐसा सोचना गलत है यहां बहुत से लोग हैं जिन्होंने कम पढ़ाई करके सफलता पाई है ! जब आप Trading करना शुरू करते है, तो लोग कहते है, आप इसके बारे में नहीं जानते, इसमें बहुत Risky है ये आप नहीं कर पाओगे ! लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता आप इसे सीख कर इससे पैसे कमा सकते है !
अगर आप भी Share Market Trading के बारे में यही सोचते है, तो आपको इससे बचाना चाहिए ! हर चीज़ का एक नियम होता है, आपको उनको जानना जरुरी है, और उससे भी अधिक उसको मानना !