Trading View क्या है

अगर आप शेयर मार्केट में काम करते हैं तो आपको Chart Analysis और Practice की जरूरत होती है ऐसे में अगर आप अपने ब्रोकर के Terminal का उपयोग करते हैं तो उसमें कुछ भी कंपनियों के चार्ट दिए होते हैं साथ ही साथ अगर आपको Indicator और Historical Data की भी जरूरत होती है तो वह आपके Trading टर्मिनल में नहीं मिल पाती ऐसे में आप Trading View की मदद ले सकते हैं इसमें आपको ना केवल भारत की बल्कि दुनिया की किसी भी शेयर के चार्ट आपको मिल जाएंगे !

इसके साथ ही साथ अगर आपने पहले कभी शेयर मार्केट में निवेश नहीं किया है तो आप इसमें Paper Trading भी कर सकते हैं !
Trading View मे आपको हर कंपनी के Chart मिल जाएगा! साथ ही साथ इसमें आप Indicator का भी उपयोग कर सकते हैं वह भी बिल्कुल मुफ्त !
आप भी इसका उपयोग कर सकते है नीचे दिया लिंक के माध्यम से
इसके साथ ही साथ आप अपने एनालिसिस को दूसरे के साथ साझा भी कर सकते हैं !
Trading View को उपयोग करने के फायदे :-
  1. इसमें आप ना केवल भारत बल्कि दुनिया भर के शेयर के चार्ट देख सकते है !
  2. इसमें आप Equity, Currency, Commodity, Future, Cryptocurrency, Index इन सभी का चार्ट देख सकते है !
  3. इसमें बहुत सारी चीज़े जो है वह बिल्कुल हि मुफ्त है !
  4. इसका Software भी आता है, जिससे आप कम्प्यूटर और लेपटॉप में आसानी से इसका उपयोग कर सकते है !
  5. इसमें आप बहुत तरह के Indicator का उपयोग कर सकते है !

1 thought on “Trading View क्या है”

Leave a Comment