जब भी शेयर मार्केट में कोई शेयर ऊपर की तरफ जाता है तब हम उसे अब Uptrend कहते हैं, इसमें शेयर हर बार नया ऊंचाई बनाता है और जो उसका नीचे वाला हिस्सा अपने पुराने वाले से ऊपर रहता है !
![]() |
Uptrend Stock |
ऊपर में जो चार्ट दिया हुआ है उसमें आप देख सकते हैं कि शेयर ऊपर की ओर जा रहा है लेकिन बीच-बीच में उस में गिरावट Correction आ सही है लेकिन शेयर जो है अपने पुराने वाले से नीचे नहीं जा रहा है इसी को हम Uptrend कहते हैं !
Uptrend Share Trading
जब भी कोई शेयर Uptrend में होता है तो आपको उसने केवल खरीदारी ही करनी रहती है, अगर आप उस में बेचकर पैसा कमाने की कोशिश करेंगे तो आपको उतना फायदा नहीं होगा जितना आपको शेयर को खरीद कर फायदा होगा ! ऐसे शेयर को खरीदने का सबसे अच्छा तरीका यह होता है कि आपको उससे जब उसमें थोड़ी गिरावट आए तब उसे खरीदना रहता है या फिर जब थोड़ा गिरावट होकर ऊपर की ओर जाने के लिए तैयार हो !
कभी भी आप एक ही शेयर में खरीद कर और बेच कर पैसा नहीं कमा सकते
आप किसी शेयर में जो Uptrend है उसमे आप केवल खरीदारी करे उसमे Correction में शेयर को बेच कर पैसा कमाने कि कोशिश कभी नहीं करनी चाहिए !
- क्या ऑप्शन बेचने में अनलिमिटेड रिस्क होता है?बहुत से लोग जो कि ऑप्शन में ट्रेडिंग करते हैं या करना चाहते है उनके मन में हमेशा यह सवाल रहता है कि जब आप ऑप्शन को खरीदते हैं तब आपका रिस्क कम होता है लेकिन जब आप ऑप्शन को बेचते हैं तो आपके पास अनलिमिटेड रिस्क होता है! लोग सोचते हैं कि जो ऑप्शन … Read more
- What is Short Sellingजब आपके पास कोई चीज़ है नहीं और आप उस चीज को दूसरे को बेच देते हो इसको हम Short Selling कहते है इसमें आप जिसको बेच रहे हो वः आपके पास नहीं है, लेकिन आपको लग रहा है कि आने वाले समय में उसकी किमत और कम होने वाली है, आप आने वाले समय … Read more
- Technical Analysis Time Frameजब हम किसी शेयर का टेक्निकल एनालिसिस करते हैं तब Time Frame का बहुत अधिक महत्व होता है, आप किस टाइम फ्रेम में किस शेयर का एनालिसिस कर रहे है उसके आधार पर यह तय होता है की आपकी एनालिसिस सही होगी या नहीं! टाइम फ्रेम किसको कहते है? जब आप Candlestick चार्ट में एक … Read more
- Buy Today Sell Tomorrow BTST In HindiBTST या Buy Today Sell Tomorrow का मतलब होता है, किसी शेयर को आज खरीदना और कल बेच देना, इसमें आप किसी शेयर को एक दो दिन के भीतर ही कुछ मुनाफा या नुकशान ले कर बेच देते है, आप इसमें Short Selling भी कर सकते है ! जब आप Intraday Trading करते है तो आपको … Read more
- Share Market Divergence क्या होता हैShare Market Divergence का मतलब होता है, जब हम किसी Stock का Analysis कर रहे होते है, Indicator के द्वारा तब जब दो Indicator मिल कर कोई Conformation नहीं देता, यानी एक आपको शेयर में गिरावट का संकेत दे और एक तेज़ी का तब हम उसको Divergence कहते है! शेयर मार्केट में किसी भी चीज़ … Read more
3 thoughts on “Uptrend Share in Hindi”