बैंक में फिक्स डिपॉजिट करने में क्या नुकसान हो सकता है

भारत में बहुत से लोग रिटर्न के लिए बैंक में अपना पैसा फिक्स डिपाजिट कर आते हैं जिसमें उसमें नॉर्मल ब्याज की तुलना में अधिक ब्याज मिलता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप जब फिक्स डिपाजिट कर आते हैं तो यह पूरी तरीके से सुरक्षित नहीं रहता इसमें भी कुछ Risk रहते हैं इसके बारे में हम आज आपको बताते हैं:-

  • Bank Default Risk:- आपने जिस बैंक में अपना फिक्स डिपॉजिट कराया है अगर वह बैंक बंद हो जाती है तब आपका पैसा जो आपने डिपाजिट कर आया है उसमें केवल ₹500000 ही आपको मिलेगा बाकी आपका पूरा पैसा डूब जाएगा, यानी बैंक में 5 लाख रूपए ही रखना सही है, किसी भी देश की सरकार कभी नहीं चाहती की बैंक बंद हो इसके लिए वह हर संभव प्रयास करती है! अपने देखा होगा RBI समय समय पर अगर कोई बैंक की स्थिति ख़राब होने पर उसके ऊपर बहुत तरह के पाबंदी लगा देता है, ऐसा छोटे बैंको के साथ अधिक होता है, लेकिन कभी कभी बड़े बैंक YES BANK, के साथ भी ऐसा हो सकता है !
  • Liquidity Risk:- अगर आप अपना फिक्स डिपॉजिट में जमा किया हुआ पैसा समय से पहले निकालते हैं तो इसमें बैंक आपको चार्ज करती है जो कि बहुत ज्यादा होता है आमतौर पर जब आप अपना पैसा है समय से पहले निकालते हैं तो बैंक एक से 3% कम ब्याज देती है और इसके साथ ही साथ कुछ चार्ज कट जाते हैं ! इसके अलावा अगर आपने Fixed Deposit ऑफलाइन बैंक में जा कर कराया है तो आप को बैंक में जा कर ही बंद करना पड़ता है, इसमें टाइम भी लगता है !
  •  Inflation Risk:- हम Fixed  डिपॉजिट Return अच्छा मिले इसी कारण से कराते हैं लेकिन आमतौर पर जो हमें चलाना सालाना रिटर्न मिलता है वह हमारे देश में जो महंगाई बढ़ रही है उसी के आसपास या उससे कम होता है जैसे मान के चलिए हमारे देश में महंगाई 7 से 8% की दर से चलाना बढ़ रही है लेकिन अगर आप अपना पैसा बैंक में फिक्स डिपॉजिट कर आते हैं तो आपको मुश्किल से 6 से 7% का ही रिटर्न मिलता है यानी अगर आप मंगाई से तुलना करें तो आपको नुकसान ही हुआ है तो ऐसे में जरूरी है कि आप अपना पैसा दूसरी जगह जैसे म्यूच्यूअल फंड, बॉन्ड या शेयर मार्केट में निवेश करें जहां से आपक आपको इससे अधिक रिटर्न ना मिले !
  • Interest Rate Risk:- जब आप अपना पैसा फिक्स डिपाजिट कर आते है तो ब्याज आपको वर्तमान इंटरेस्ट रेट के हिसाब से मिलती है अगर आपने आज अपना पैसा बैंक में फिक्स डिपॉजिट कर आ गया है 5 साल के लिए और आने वाले सालों में हमारे देश की इंटरेस्ट रेट बढ़ जाती है तो आपको वही पुरानी दर जिस पर आपने फिक्स डिपाजिट कराया है उसी के अनुसार आपको रिटर्न मिलेगा तो ऐसे में Interest Rate बढ़ने पर आपको नुकसान होता है !
Fixed Deposit करने के नुकसान,

Open Free Demat Account India No.1 Broker IIFL Securities Free & 10,000 Cashback, Zero Brokerage in Delivery, Free Advisory Service

Leave a Comment