भारतीय रिजर्व बैंक मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक जो हर 2 महीने में होती है उसकी बैठक शुरू हो गई है इसका रिजल्ट 4 जून को आएगा सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि रिजर्व बैंक रेपो रेट सहित अन्य कोई दरों में बदलाव नहीं करेगी यानी स्थिति पहले जैसे थे वैसे ही रहेगी इससे पहले अप्रैल में ही दरों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ था ! अगर इस बार की बैठक में भी किसी भी तरह का परिवर्तन नहीं होता है तो यह लगातार छठवीं बार होगा जब रिजर्व बैंक रेपो रेट में किसी भी तरह का बदलाव नहीं करेगी !
वर्तमान समय में कोरोनावायरस की दूसरी लहर चिंता का विषय है साथ ही साथ अभी वर्तमान में महंगाई भी बढ़ गई है जिसके चलते आरबीआई किसी भी तरह का बदलाव नहीं करेगा वर्तमान समय में रेपो रेट 4% है जो कि आने वाले समय में भी रह सकता है ! और रिवर्स रेपो रेट 3.35 % रह सकता है !
रिजर्व बैंक मॉनिटमॉनिटरी पॉलिसी की बैठक कब कब होती है
रिजर्व बैंक मॉनिटमॉनिटरी पॉलिसी की बैठक साल में 6 बार होती है यानी हर 2 महीने में बैठक होती है यह बैठक दो दिनों तक चलती है और उसके बाद जो रिजल्ट है वह बताया जाता है इसमें सारी चीजों पर चर्चा किया जाता है ! फाइनेंसियल ईयर में बैठक इस प्रकार होने वाली है !
- 5 से अप्रैल 7 अप्रैल 2021
- 2 जून से 4 जून 2021
- 4 अगस्त से 6 अगस्त 2021
- 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2021
- 6 दिसंबर से 8 दिसंबर 2021
- 7 फरवरी से 9 फरवरी 2021