आप सभी तो सोने में निवेश जरूर करते होंगे क्या आपको पता है इसकी किमत किस किस पर निर्भर करती है, आपको इसके बारे में जानना जरुरी है जिससे आपको पता चल सके की इसमें निवेश कब करना है
1. Demand Supply:- सबसे ज्यादा किसी चीज पर सोने की कीमत निर्भर करती है तो वह है मांग पर जितनी मांग है उसकी तुलना में सोना किस मात्रा में उपलब्ध है इसके ऊपर सोने की कीमत में निर्भर करती है अगर मांग अधिक है और तो सोने की कीमत बढ़ जाएगी और अगर सोना अधिक मात्रा में उपलब्ध है और मांगा कम है तो उसकी कीमत कम हो जाएगी !
2. Inflation:- सोने की कीमत महंगाई के ऊपर भी निर्भर करती है पूरी दुनिया में सोना को सबसे अच्छा Hedging का साधन समझा जाता है अगर पूरी दुनिया में इकनोमिक अच्छा प्रदर्शन करती है तो इसकी कीमत कम हो जाती है और अगर इकनोमिक ख़राब प्रदर्शन करती है तो इसकी कीमत बढ़ जाती है अगर महंगाई बढ़ती या कम होती है तो उसका प्रभाव भी इसी के ऊपर पड़ता है बहुत से लोग सोने में इसी वजह से निवेश करते हैं ताकि अगर शेयर मार्केट में गिरावट आ जाए तो वह उसका उपयोग कर सकें !
3. Interest Rate:- इसके अलावा इसकी कीमत Interest Rate पर निर्भर करती है, यह कमोडिटी में आता है अगर इंटरेस्ट रेट बढ़ जाती है तो इसकी कीमत कम हो जाती है, जब Interest Rate कम होता है तो लोग और कंपनी बैंक से Loan ले कर पैसा खर्चा करते है जिसके कारण Economy में Demand आती है और Economy Cycle शुरू होता है जिससे कमोडिटी की डिमांड बढ़ने के कारण उसकी किमत भी बढ़ने लगती है! वर्तमान समय में इंटरेस्ट रेट पूरी दुनिया में कम है इस कारण से धातुओं की कीमत बढ़ रही है और आने वाले समय में इसमें भी तेजी देखने को मिल सकती है !
4. Rupee USD :- इसकी कीमत रुपए के ऊपर भी बहुत हद तक निर्भर करती है अगर पूरी दुनिया में सोने का व्यापार डॉलर में होता है अगर डॉलर की तुलना में रुपए कमजोर या मजबूत होता है तो इसका प्रभाव सोने की कीमत के ऊपर पड़ता है ! अगर डॉलर की कीमत मजबूत होती है तो सोने की कीमत मेंं कमी क्योंकि डॉलर की कीमत मजबूत होने के कारण रुपया कमजोर होता है और हम देश में सोना रुपए में खरीदते हैं! अगर पूरी दुनिया में सोने की कीमत स्थिर रहती है और अगर डॉलर कमजोर होता है तो हमारे देश सोने की कीमत भी बढ़ने लगेगा क्योकि रुपया मजबूत होने के कारण इसकी किमत भी बढ़ने लगेगा !
5.Geopolitical Factor:- इसकी कीमत दुनिया की इकोनॉमिक्स और पॉलिटिक्स के ऊपर निर्भर करती है अगर कहीं युद्ध जैसी स्थिति बन जाती है तो इसकी कीमत बढ़ने लगती है, साथ ही साथ जब किसी देशो के बीच अगर तनाव बढ़ जाता है तो उसका असर भी इसके ऊपर निर्भर करता है !
6. Commodity Price:- सोना का उपयोग Industry में भी होता है साथ हे साथ यह एक ऐसी कमोडिटी है जो धरती में एक सिमित मात्रा है इस कारण से जब Commodity की किमत बढ़ती है तो इसके साथ साथ इसकी किमत भी बढ़ जाती है !
अगर आप सोने में निवेश करते हैं यह करना चाहते हैं तो इन सब का उसके ऊपर प्रभाव पड़ता है इसकी मदद से आप इसमें निवेश करेंगे तो आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा ! अगर आप सोने में Trading, या Investment करते है तो आपको इन सारी चीज़ो का पता होना जरुरी है !