वर्तमान समय में सभी कोई Trading की बात कर रहा है यह सही है, अगर आपको शेयर मार्केट में पैसा बनाना है तो यह Trading से ही बन सकता है लेकिन अगर आपको Wealth पूंजी बनानी है तो आपको उसके लिए निवेश करना जरूरी है तभी आप लंबे समय में पैसा बना सकते हैं ट्रेडिंग करना सभी के लिए संभव नहीं है लेकिन निवेश करना हर किसी के लिए संभव है आज हम आपको साथ निवेश के सिद्धांत बनाने बताने वाले हैं इसका उपयोग करके आप लंबे समय में बड़ा पैसा बना सकते हैं !
शेयर मार्केट से पैसा बनाने के तरीका
Plan on Living Long Term
बहुत से लोग शेयर मार्केट में बहुत जल्दी पैसा बनाना चाहते हैं लेकिन आपको यह समझना होगा कि यहां कोई ऐसी चीज़ नहीं है जहां आप आए और आपका पैसा बन जाए, कोई भी चीज बड़ी होने में टाइम लगती है अगर आप शेयर मार्केट में निवेश के लिए आ रहे हैं तो आपको इसमें लंबे समय के लिए सोचना होगा ! इसके लिए आप जितनी जल्दी निवेश की शुरुआत करेंगे उतना ही आपके लिए अच्छा है ! आप इस पर थोड़े से अमाउंट से नियमित तौर पर निवेश करने की शुरुआत कीजिए क्योंकि अगर आप थोड़ा थोड़ा पैसा ही लंबे समय के लिए निवेश करते हैं तो इससे ही पूंजी बनती है, बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जब भी शुरू शुरू में शेयर मार्केट में आते हैं वह एक बड़ा पैसा निवेश कर देते हैं, बाद में जब उन्हें जरूरत होती है वह उन्हें निकाल लेते हैं और फिर कभी बड़ा पैसा निवेश नहीं कर पाते हैं आपको सबसे पहले निवेश के लिए एक हिस्सा सुरक्षित रखना चाहिए और यह इसे खर्चे के रूप में लेना चाहिए ऐसा करके आप लंबे समय में निवेश करने के लिए अपने आपको तैयार कर सकते हैं !
Cash Isn’t Always King
बहुत से लोगों की ऐसी धारणा होती है कि उनके पास ऐसी जितना अधिक पैसा होगा वह उतना ही अधिक अमीर होंगे जबकि ऐसा सोचना गलत है अगर आपके पास पैसा कैश में रखा हुआ है तो उसकी वैल्यू धीरे धीरे कम हो रही है क्योंकि महंगाई धीरे-धीरे बढ़ रही है जैसे मान कर चलिए अगर आज आपके पास ₹100 है और इससे आप जितनी चीजें खरीद आज सकते हैं उतनी चीजे 1 साल बाद नहीं खरीद सकते हैं क्योंकि महंगाई धीरे-धीरे बढ़ रही है और आपके पैसे की कीमत कम होती जा रही है तो ऐसे में आपके पास जो पैसा है उसे ऐसी चीजों में निवेश करना चाहिए जिससे आपको महंगाई की तुलना में अधिक रिटर्न मिल सके !
Harness the Power of Dividends & Compounding
अगर आपको लंबे समय में एक बड़ी पूंजी बनानी है तो आपको Compounding के महत्व को समझना होगा अगर आज आपके पास ₹100 है और इसमें आपको 10% का रिटर्न मिलता है तो आप उसे 10% जो आपको मिला है उसे भी निवेश कर देते हैं तो अगले साल आपको 121 रुपए मिलेगा और यह इसी तरीके से बढ़ता जाएगा जब आप एक लंबा निवेश कर रहे हैं तो यह जरूरी है कि आपको उससे जो रिटर्न मिले उसे आप फिर भी निवेश कर दीजिए और आपके पास जो भी पैसा है उसे भी निवेश करें ! इसी कारण से वारेन बुफेट जी Compounding को दुनिया का आठवां अजूबा कहते हैं !
Avoid Emotion
जब आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो आपको किसी शेयर के प्रति लगाव नहीं होना चाहिए अगर कोई शेयर जो कि अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा है, और आने वाले समय में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं करेगा तो आपको उस कंपनी से निकल जाना चाहिए भले ही वह कंपनी कितनी ही अच्छी क्यों ना हो और आपको उस कंपनी से कितना भी अधिक लगाओ क्यों ना हो !
Volatility is Normal
शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव यह इसका एक हिस्सा है आपको मार्केट के उतार-चढ़ाव से घबराना नहीं चाहिए अगर आपने किसी भी शेयर में लंबे समय के लिए निवेश किया है तो वह छोटे समय में किस तरह से प्रदर्शन कर रही है उसके बारे में नहीं सोचना चाहिए ! शेयर में उतार-चढ़ाव आती है और आती ही रहेगी कोई भी शेयर एक सीधी रेखा में ना तो ऊपर जाता है और ना ही नीचे आपको इससे घबराना नहीं चाहिए !
Diversification Works
जब आप शेयर मार्केट में लंबे समय के लिए निवेश कर रहे हैं तो उसका सही तरीके से Diversification करना जरूरी है इसमें आपको एक ही सेक्टर की कंपनियों में निवेश नहीं करना है बल्कि अलग-अलग सेक्टर से जुड़ी हुई अच्छी कंपनियों में निवेश करना चाहिए अगर आपने अपने पोर्टफोलियो का सही तरीके से Diversification किया है तो आपको मार्केट कभी घबराहट नहीं होगी !
Regular Investing
जब आप शेयर मार्केट में निवेश कर रहे हैं तो आपको इसे बीच में बंद नहीं करना चाहिए बहुत से लोग जब मार्केट में गिरावट आती है तो अपना निवेश जो है वह बंद कर देते हैं जबकि आपको करना इसके उलट चाहिए जब मार्केट में गिरावट आए तब आप को और अधिक मात्रा में निवेश करना चाहिए क्योंकि इस समय पर आप कम पैसे से ज्यादा शेयर खरीद सकते हैं अगर आप ऐसा नहीं कर सकते तो भी अपने निवेश को किसी भी हालात में बंद बिल्कुल नहीं करना चाहिए आपको कुछ ना कुछ हमेशा निवेश करते ही रहना चाहिए अगर आपने म्युचुअल फंड या शेयर मार्केट ईटीएफ में एसआईपी किया हुआ है तो आपको इसे बंद नहीं करना चाहिए !
अगर आप ही शेयर मार्केट से पूंजी बनाना चाहते हैं तो आपको इन सभी नियमों का पालन करना जरूरी है तभी आप