शेयर मार्केट में जितने भी कंपनी लिस्ट है वह सभी कंपनी हर साल अपनी शेयर होल्डर के साथ एक मीटिंग करती है जिसमें कंपनी अपने आने वाले समय में वह क्या करने वाली है और पिछले साल उसने क्या किया कंपनी की ग्रोथ कैसी थी इन सब के बारे में जानकारी दी जाती है इसी को AGM ( Annual General Meeting) कहते हैं !
AGM करना क्यों जरूरी है
जितने भी कंपनी भारतीय शेयर मार्केट में लिस्टेड है उन सभी को लिस्टिंग के 18 महीने के बाद हर साल AGM करना जरूरी है किसी भी कंपनी के शेयर जिसे हम खरीदते हैं तो एक तरह से हम कंपनी के मालिक बन जाते हैं एक हिस्से के तो ऐसे में यह जानना जरूरी है कि कंपनी अभी वर्तमान समय में क्या काम कर रही है और आने वाले समय में वह क्या काम करेगी इस कारण से किसी भी कंपनी को AGM करना जरूरी है !
AGM किस समय होता है
कोई भी कंपनी अपना AGM किसी भी दिन (सरकारी छुट्टी और केंद्र सरकार के द्वारा जारी की गई छुट्टी को छोड़कर) हफ्ते के किसी भी दिन सुबह 9:00 से 6:00 के बीच कंपनी AGM कर सकता है ! SEBI के नियम के मुताबिक हर कंपनी को AGM करना जरुरी है !
Annual General Meeting से आप फायदा किस प्रकार से ले सकते है
- अगर आप ने किसी कंपनी में निवेश किया है या करना चाहते है, तो AGM इसमें आपको सही कंपनी चुनने में मदद कर सकता है, इससे कंपनी के भविष्य में क्या करने वाली है इसके बारे में पता चलता है !
- अगर कोई कंपनी अपने AGM में कोई Announcment करती है और उसे तय समय पर पूरा करती है, तो इससे हमे कंपनी के Managment के बारे में पता चलता है !
- बहुत से लोग और सफल निवेशक किसी कंपनी के AGM में पैनी नज़र रखते है, क्योकि इससे यह पता चलता है कि कंपनी आने वाले समय में क्या करेगी वह अपने Sector के बारे में क्या सोच रही है!
अगर आप एक सफल निवेशक बनना चाहते है तो आप को कंपनी के AGM को जरूर सुनना चाहिए, यह आपको सही कंपनी को चुनने में बहुत मदद करेगा !