Average True Range इसकी मदद से हम किसी की शेयर को उस Time Frame कितना ऊपर या नीचे जा सकता है उसका अनुमान लगाते हैं, यह किसी से शेयर की Volatility को बताता है!
जब हम किसी से अपने निवेश करते हैं, तब वह शेयर उसके बाद ऊपर या नीचे जाता है इस इंडिकेटर की मदद से वहां कितना ऊपर या नीचे जा सकता है बिना अपने Trend को बदले उसका पता करते हैं ! अगर कोई शेयर अपने ATR से ऊपर की ओर जाने सकता है तो इसका मतलब होता है कि उस दिन में आने वाले समय में Volatility बढ़ रही है और यह और बढ़ने वाली है, इसका उपयोग Trend Reversal का पता करने के लिए किया जाता है !
जैसे आपने देखा होगा कि जब हमारे देश का बजट प्रस्तुत किया जाता है उस समय या फिर आरबीआई या सरकार कोई नया फैसला लेने वाली होती है तो उस समय मार्केट में उतार चढ़ाव कभी ज्यादा बढ़ जाता है, और इससे ATR भी बढ़ने लगता है, जब आप किसी शेयर में अगर Trading कर रहे है तो पहले उसका ATR जरूर पता कर ले अगर किसी का यह बहुत कम है तो आपको उसमे Trading नहीं करनी चाहिए !
Average True Range इंडिकेटर का उपयोग आमतौर पर स्टॉप लॉस लगाने और Trade से बाहर निकलने के लिए किया जाता है, अगर किसी शेयर का जो कि Uptrend में है और उसका Average True Range कम होने लगता है तो इसका मतलब यह है कि जो Trend है वह कमजोर हो रही है लेकिन आपको किसी भी तरह का फैसला सिर्फ एटीआर को देखकर नहीं करना है इसकी लिए आपको और भी दूसरे इंडिकेटर है, उसका उपयोग करना है !
- क्या AI BPO बिज़नेस को खा जाएगाआज के समय में दुनिया बहुत अधिक तेज़ी से बदल रही समय में देखगे तो AI, Meta और Chat-Box इन सब के कारण से आने वाले समय इसका विकास और भी अधिक तेज़ी से … Read more
- What is Stablecoin : क्या होता है Stablecoinआप सभी तो Bitcoin या Cryptocurrency के बारे मे जानते होंगे य़ह एक डिजिटल मुद्रा होता है जिसकी मदद से आप किसी को भी Blockchain के माध्यम से पैसा भेज सकते है सबसे खास … Read more