Bullish Market क्या होता है ?
Bullish Market जब मार्केट तेजी में होती है यानी मार्केट में जितने भी शेयर कर उसमें से अधिकतम शेयर तेजी में होते हैं तब हम उसे Bullish Market या Bull Market कहते हैं यह शब्द बैल से आया हुआ है आपने देखा होगा जब एक दूसरे से लड़ाई करते हैं तब वे दूसरे बैल को नीचे से ऊपर की ओर मारते हैं ! यानी जिन लोगों ने मंदी की सौदा बनाए हुए रहते हैं वह मार्केट में तेजी आने के कारण फस जाते हैं और मार्केट ऊपर जाता जाता है ! जब इसकी शुरुआत होती है तो पहले जो अच्छे कंपनियां हैं उनमें तेजी आती है उसके बाद मिडकैप कंपनियों में तेजी आती है और अंत में जब Bull Market खत्म होने वाली होती है तब जो Penny Stock है उसमें तेजी आती है आपने देखा होगा जो 2003-04 से 2008 के बीच का जो समय था उसमें हर सेक्टर की हर कंपनियों में तेजी थी और जब 2008 में यह अंतिम समय में था तब उस समय हर कंपनियां तेजी में थी!
![]() |
Bullish Bearish Market |
1 thought on “Bullish Bearish Market क्या होता है”