Divident आने के बाद शेयर की प्राइस कम क्यों हो जाती है

आपने देखा होगा जब भी किसी कंपनी का Divident दिया जाता है उसके बाद उस शेयर की कीमत कम हो जाती है, इसे जानने से पहले आपको यह जानना होगा कि डिविडेंड क्या होता है जब किसी कंपनी को किसी वित्तीय वर्ष में मुनाफा होता है तो वह अपने मुनाफे का एक हिस्सा अपने शेयर होल्डर जिन्होंने उस कंपनी के शेयर में निवेश किया रहता है उन्हें देती है इसे Divident लाभांस कहते हैं !

 
किसी शेयर की प्राइस उसके वैल्यू के आधार पर तय होती है और इसमें कंपनी को जो मुनाफा हुआ रहता है वह भी इसी के साथ सम्मिलित होकर उसका मूल्य का निर्धारण करता है ! अगर कंपनी के मुनाफे को निकाल दिया जाए तो उस कंपनी की वैल्यू कम हो जाएगी और इस कारण से उसकी कीमत कम हो जाती है !
 
 
इसे समझने के लिए एक उदाहरण के माध्यम से बताते हैं जैसे आप किसी कार को खरीदने के लिए जाते हैं, दुकानदार आपको कार दिखाता है एक कार जिसमें कि ₹50000 के रखा हुआ रहता है वह आपको बताता है कि अगर आप इस कार को खरीदेंगे तो यह आपको ₹300000 में मिलेगी यानी ढाई लाख कार की कीमत हो गई और 50000 से जो कार में कैस रखा हुआ है, आप दुकानदार को कहते हैं कि मेरे पास ढाई लाख रुपए ही है आप मुझे यह ढाई लाख रुपए में कार दे दीजिए और जो ₹50000 रखे हुए हैं वह आप रख लीजिए दुकानदार ऐसा ही करता है वह ₹50000 अपने पास रखता है और ढाई लाख रुपए में आपको कार दे देता है !
 
यही चीज कंपनी के साथ भी होती है कोई कंपनी जिसकी वैल्यू अभी वर्तमान समय में ₹300000 है क्योंकि उसके पास ₹50000 का मुनाफा रखा हुआ है अगर वह मुनाफा अपने शेयर होल्डर को दे देगी तो उसकी वैल्यू कम हो जाएगी और इस कारण से उसके शेयर की कीमत कम हो जाती है !
 
Open Free Demat Account India No.1 Broker IIFL Securities Free & 10,000 Cashback, Zero Brokerage in Delivery, Free Advisory Service

Leave a Comment