शेयर मार्केट में बिना कारण गिरावट तेज़ी क्यों आती है

“Market Moves Reasion Follow” लोग शेयर मार्केट के बारे मे कहते है, इसमें जो गिरावट आती है वह किसी कारण के वज़ह से होती है, लेकिन आप देखोगे तो पाओगे कि मार्केट में गिरावट या तेजी पहले आती है और उसके बाद जो कारण है वह आता है ! इसे आप इस तरीके से भी कह सकते हैं कि जब मार्केट में गिरावट आती है तो लोगों को उसके कारण का पता चलता है !

 
अगर मार्केट तेजी में है तो लोग उसके हिसाब से कारण बताते हैं और अगर मार्केट मंदी में है तो लोग उसके हिसाब से कारण बताते हैं तेजी के मार्केट में सभी लोग अच्छी-अच्छी बातें ही करते हैं अच्छी अच्छी चीजों के बारे में ही बताते हैं और वही मंदी के समय में दुनिया भर की खराब ख़बरें जिनका शेयर मार्केट से संबंध भी नहीं रहता उसके बारे में बताते हैं या यह कहें कि वे कारण ढूंढने में लग जाते हैं !

 

 
जैसे भारत सरकार ने 23 मार्च 2020 में पूरे देश में लॉकडाउन लगाया था लेकिन शेयर बाजार में जनवरी से ही गिरावट आना चालू हो गया था, और जब लॉकडाउन लगा उसकी बात शेयर मार्केट में तेजी आना चालू हो गया क्योंकि मार्केट को पता था कि आने वाले समय में यह सारी चीजें फिर से ठीक हो जाएगी और अगर आप अभी की वर्तमान स्थिति भी देखेंगे तो हमारे देश की जीडीपी उसमें गिरावट है देश में बेरोजगारी है फिर भी हमारे देश और दुनिया भर के शेयर मार्केट अपनी ऊंचाई पर हैं !
 
इसके अलावा 2014 में जब हमारे देश में चुनाव हो रहा था तब शेयर मार्केट में गिरावट आई थी तब लोगों का कहना था कि यह गिरावट ग्लोबल इकनॉमिक के कारण आ रही है उस समय Portugal, Italy, Greece, Spain मे मंदि था वहां का बैंकिंग सिस्टम फेल हो गया था और इस कारण से भारतीय शेयर मार्केट में गिरावट थी लेकिन जब हमारे देश में नरेंद्र मोदी जी की सरकार आए उसके बाद शेयर मार्केट में तेजी आ गई लेकिन उस समय भी ग्लोबल इकनॉमिक में समस्याएं थी !
 
Market को जो कुछ भी होने वाला होता है, उसके बारे में पहले से ही पता चल जाता है, इस कारण से उसमे पहले से ही तेज़ी मंदी आती है, इसके आलावा जब कोई अच्छी खबर आने वाली होती है उससे पहले भी शेयर मार्किट में गिरावट आती है ! अगर किसी कंपनी का Dividend आने वाला होता है, तो उससे पहले ही शेयर में तेज़ी आ जाती है !
 
 
Open Free Demat Account India No.1 Broker IIFL Securities Free & 10,000 Cashback, Zero Brokerage in Delivery, Free Advisory Service
 
 
  • क्या AI BPO बिज़नेस को खा जाएगा
    आज के समय में दुनिया बहुत अधिक तेज़ी से बदल रही समय में देखगे तो AI, Meta और Chat-Box इन सब के कारण से आने वाले समय इसका विकास और भी अधिक तेज़ी से … Read more
  • What is Stablecoin : क्या होता है Stablecoin
    आप सभी तो Bitcoin या Cryptocurrency के बारे मे जानते होंगे य़ह एक डिजिटल मुद्रा होता है जिसकी मदद से आप किसी को भी Blockchain के माध्यम से पैसा भेज सकते है सबसे खास … Read more

Leave a Comment