देश के ऑटोमोबाइल पार्ट्स बनाने वाली कंपनी Motherson Sumi ने अपनी चौथी तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं इसमें कंपनी को 289% का मुनाफा बढ़कर 713.6 Cr. रहा है, इसके साथ ही साथ कंपनी का Revenue 17.4% बढ़कर 16971.9 Cr. रहा !
Mothereson Sumi Dividend
Motherson Sumi नहीं अपनी चौथी तिमाही में डिविडेंड की भी घोषणा की है इसमें कंपनी 1.5 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देगी कंपनी ने अभी तारीख की घोषणा नहीं की है ! इसके साथ ही साथ कंपनी का जो Wiring Harness का रेवेन्यू 30% बढ़कर 2753.82 Cr. रहा कंपनी इसका निर्माण करने वाली दुनिया की अग्रणी कंपनी है !
Motherson Sumi Share Price Hike 13.4%
कंपनी का रिजल्ट आने के बाद इसका शेयर आज 13.40% बढ़ गया और यह 269.10 ₹ की कीमत पर यह बंद हुआ ! Motheson Sumi के शेयर में यह वृद्धि अच्छे रिजल्ट के कारण हुई है !
कंपनी के बहुत सारे प्लांट यूरोप और अमेरिका में भी है, इस तिमाही में वहां क्रिसमस और नए साल की छुट्टी के बावजूद कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है इसके साथ ही साथ अभी मेटल की जो कीमत बढ़ी है उसके बावजूद कंपनी का मार्जिन उतना ज्यादा प्रभावित नहीं हुआ है इसका फायदा भी कंपनी को हुआ है !
वर्तमान समय में कोरोनावायरस की दूसरी लहर के कारण कार उत्पादन प्रभावित हुआ है साथ ही साथ पूरी दुनिया में जो Chip की कमी है उसके कारण भी कार का उत्पादन प्रभावित हुआ है ऐसे समय में कंपनी ने बहुत अच्छा रिजल्ट प्रस्तुत किया है इसके कारण कंपनी का शेयर इतना ज्यादा बढ़ गया !
कंपनी ने कहा कि आने वाले समय में जैसे जैसे लॉकडाउन खुलता है और चीप की कमी पूरी होती है उसके बाद कंपनी और अच्छा प्रदर्शन करेगी ! कंपनी का यह भी कहना है कि कंपनी के मार्जिन में आने वाले समय में भी यह देखने को मिल सकती है !
किसी शेयर को सस्ते में खरीदने और महंगे में ना खरीद पाने के पीछे हमारे मन की Psychology काम करती है,जब किसी शेयर की कीमत कम से ज्यादा हो जाती है तब हमें डर लगने लगता है कि कहीं अगर हम इस शेयर को खरीदे और इसमें गिरावट….