Radhakishna Damani भारत के सबसे सफल शेयर मार्केट निवेशक में आते हैं इसके साथ ही साथ में D-Mart कंपनी के मालिक भी हैं, Radhakishna Damani एक सरल व्यक्तित की पहचान है, वे Media से दूर रहते है! आज हम आपको उन्होंने किन किन कंपनियों में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है उसके बारे में बताने वाले हैं, आपको इसकी मदद से लंबे समय में शेयर का चुनाव कैसे किया जाता है उसका पता चलेगा !
Radhakrishna Damani Portfolio
India Cement:– Radhakishna Damani के पास सबसे ज्यादा किसी कंपनी का शेयर है तो वह इंडिया सीमेंट है इनके पास इस कंपनी के 3.93Cr. शेयर और यह कंपनी में 12.68% हिस्सेदारी रखते हैं ! इसकी Value 700 करोड़ से ज्यादा है ! यह कंपनी सीमेंट का निर्माण करती है, इस कंपनी की शुरुआत 1946 में हुई थी !
Foods & Innas Ltd.:- इस कंपनी की शुरुआत 1967 मेंं हुई थी ईनके पास इस कंपनी के 23.76 लाख शेयर है और इनके इस कंपनी में 4.72% हिस्सेदारी प्रतिशत है, इसकी वैल्यू ₹140000000 है !
Mangalam Organic:- इनके पास इस कंपनी की 1.86 लाख शेयर है, और इनका इस कंपनी में 2.17% हिस्सेदारी है यह केमिकल सेक्टर की कंपनी है ! इस कंपनी की शुरुवात 1981 में हुआ था !
Spencer’s Retail:- इनके पास इस कंपनी के 13.11 लाख शेयर है और इनका इस कंपनी में 1.45% हिस्सेदारी है ! यह कंपनी भारत के अलावा 35 देशो में काम करती है !
BF Utility Ltd :- Radhkishna Damani का इस कंपनी में 4.91 लाख शेयर है और इनका इस कंपनी में 1.3 % हिस्सेदारी है! यह Kalyani Group की कंपनी है इसकी शुरुवात 2000 में हुआ था !
Prozone Intu Properties:- इनके पास इस कंपनी के 19.25 लाख शेयर है, और इस कंपनी में 1.26% हिस्सेदारी है ! यह एक क़र्ज़ मुक्त कंपनी है ! इसमें राकेश झुनझुनवाला की भी हिस्सेदारी है !
Astra Microwave Products:- इनके पास इस कंपनी के 8.96 लाख शेयर है और इस कंपनी में 1.03% हिस्सेदारी रखते हैं ! इस कंपनी की शुरुवात 1991 में हुआ था !