देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने US की चीप बनाने वाली कंपनी Qualcomm के साथ साझेदारी की है इसकी मदद से यह कंपनी 5G टेक्नोलॉजी पर आधारित उपकरणों का निर्माण करेगी आपको बता दें अभी हाल ही में कुछ समय पहले भारत सरकार ने 5G के ट्रायल को मंजूरी दी थी इसमें सरकार ने चाइना की कंपनियों को पूरी तरीके से बैन कर दिया है यानी चाइना की कोई भी कंपनी के उपकरण का इस्तेमाल 5G में नहीं किया जाएगा !
इससे पहले पिछले साल भी Qualcomm रिलायंस जिओ में $97 Million निवेश किया था ! Reliance Jio 5G के ट्रायल में जुट गई है, इसके लिए कंपनी में डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन से स्पेक्ट्रम भी प्राप्त कर लिए हैं !
Reliance Jio वर्तमान समय में भारत की सबसे बड़ी नेटवर्क ऑपरेटर कंपनी है इसके बाद एयरटेल का नंबर आता है और तीसरे नंबर पर आइडिया है !
Qualcomm इससे पहले एयरटेल के साथ में भी है 5G के लिए साझेदारी की थी, जिसमें इसने एयरटेल को अपने 5G Ran Platform को उपयोग के लिए दिया था !
वर्तमान समय में पिछले 7 दिनों में कंपनी का शेयर 15% से भी ज्यादा बढ़ गया है, इसका कारण है Company ने अपने ऊपर जो कर्जा था उसको खत्म करना और Digital Transformation इसके साथ ही साथ कंपनी की मजबूत Future Outlook कंपनी अपने O2C बिज़नेस के लिए भी काम कर रही है !