Richard Dennis Turtle Trading in Hindi

Richard Dennis एक कमोडिटी ट्रेडर है इनका जन्म 1949 में शिकागो में हुआ था, इन्होंने 1970 में 1600$ उधार लेकर ट्रेडिंग की शुरुआत की थी और केवल 6 सालों के अंदर उन्होंने इसे $350 Million में बदल दिया था !

यह जब शुरुआती समय में ट्रेडिंग किया करते थे तो जो हफ्ता और महीना के ऊंचे शेयर को खरीदा करते थे, और उसको कुछ समय बाद बेच दिया करते थे ! जब उन्होंने 1970 में Trading की शुरुआत की थी $1600 में तो इन्होंने कुछ समय में $1200 खो दिए थे इसके बाद उन्होंने हार नहीं मानी और ट्रेडिंग करके इस 400 डॉलर को 350 मिलियन डॉलर में बदल दिया था इन्होंने यह काम बहुत ही कम आयु में किया था! 
Richard Dennis का मानना था कि ट्रेडिंग किसी को भी सिखाई जा सकती है इसे साबित करने के लिए उन्होंने 1984 में  William Eckhardt जो उनके पार्टनर थे उनके साथ मिलकर टर्टल ट्रेडिंग (Turtles Trading) की शुरुआत की इसमें उन्होंने 23 लोगों को चुना जो कि शेयर मार्केट में बिल्कुल नए थे, इनको उन्होंने 15 दिन का प्रशिक्षण दिया ! और उसके बाद उन्हें Trading करने के लिए एक निश्चित अमाउंट दिया गया इनमें से सभी ने बहुत पैसा कमाया और आज भी कमा रहे हैं इस कारण से लोग इन्हें आज भी जानते हैं ! इन्होंने इसे कुछ नियम बताए थे जिसमें यह था कि जब भी कोई शेयर 20 Moving Average के ऊपर जाए तब उन्हें शेयर को खरीदना है और जब 20MA के नीचे जाए तब उन्हें बेच देना है इसके साथ ही साथ किसी भी एक ट्रेड में 2% से अधिक निवेश नहीं करना है इस तरह के कुछ सरल नियम बनाकर उन्होंने यह साबित किया कि ट्रेडिंग किसी को भी सिखाई जा सकती है!

Richard Dennis Turtle Trading in Hindi, turtle trading,
Richard Dennis Turtle Trading 
Open Free Demat Account India No.1 Broker IIFL Securities Free & 10,000 Cashback, Zero Brokerage in Delivery, Free Advisory Service

Leave a Comment