जब हम अपना पैसा बैंक के Saving Account में रखते है तो इसमे बैंक हमें बहुत कम ब्याज देती है, जो की सालाना आधार पर 3 से 4% के आस पास होता है, जो कि बहुत कम है अगर हमारे देश में महंगाई की बात करें तो वह 7% की दर से बढ़ रही है तो ऐसे में अपना पैसा बैंक में रखने पर हमें नुकसान ही होता है, अगर हम इस पैसे को किसी दूसरे जगह जैसे की Share Market, Mutual Fund, Bond, Real State मैं निवेश करते है तो इसमें रिटर्न अच्छा मिलता है लेकिन इसके साथ ही साथ इसमें जोखिम भी होता है, तो ऐसे में निवेश करने का सबसे सुरक्षित जाता है बैंक का फिक्स डिपॉजिट होता है !
What is Fixed Deposit
फिक्स डिपाजिट का मतलब होता है आप अपनी एक निश्चित पैसे को जिसकी जरूरत आपको एक निश्चित समय तक नहीं होने वाली है उसे बैंक मे Fixed Deposit कर देते है, इस पैसे को आप जितना समय के लिए FD कराया है उतने समय तक आप ही पैसे का उपयोग नहीं कर सकते और बदले में बैंक आपको Saving Account से अधिक रिटर्न देती है! जब आप अपना पैसा फिक्स डिपाजिट कर आते हैं तो आपको 5% से 7% का रिटर्न अलग-अलग बैंक के हिसाब से आपने कितने समय के लिए इसे डिपॉजिट कराया है उस आधार पर आपको मिलती है! इससे आपको एक सुरक्षित निवेश के रूप में रिटर्न मिलता है !
Fixed Deposit के फायदे
- इसमें आपको Saving Account से अधिक रिटर्न मिलता है !
- जब आप अपना पैसा फिक्स डिपाजिट में रखते है, तो इससे आप कम खर्च करते है!
- इसमें निवेश करना से आपमें Saving करने कि आदत पड़ती है !
- फिक्स डिपॉजिट को आप कितने भी समय 7 दिन से 10 साल के लिए कर सकते है !
- फिक्स डिपॉजिट करने के बाद आप एक समय के बाद ब्याज प्राप्त कर सकते है !