बहुत से लोग जो शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए सही समय का इन्तजार करते है या पूछते है इसमें निवेश करने का सही समय क्या है, क्या अभी हम इसमें निवेश कर सकते है, मार्केट अभी बहुत ऊचाई है, क्या इसमें निवेश करना अभी सही है, इस तरह के सवाल मन में आता है ! तो यह जानना जरुरी है कि इसमें कब निवेश करना सही है !
जब हम शेयर बाजार में निवेश करना एक बिज़नेस की तरह है, आप कंपनी के शेयर में निवेश कर के उस कंपनी का बिज़नेस को खरीदते है, जिस तरह से कोई दूसरा बिज़नेस ( दुकान, पशुपालन, घर निर्माण आदि ) शुरू करने का कोई सही समय नहीं होता आप जब इसको शुरू करे वही सही समय है, उसी तरह शेयर मार्केट में निवेश करने का कोई निश्चित समय नहीं होता आप जब चाहे तब इसमें निवेश कर सकते है !
लेकिन आप जब भी इसमें निवेश करने की शुरुवात करे, आप को इसके बारे में जानकारी पता करने के बाद ही निवेश करे, बिना जानकारी के या किसी की भी बातो में आ कर निवेश नहीं करे, खुद से ही कंपनी के बारे में Research कर के (Techanical Analysis या Fundamental Analysis ) कर के एक छोटे Amount से इसमें निवेश की शुरुवात करे !
जिस तरह से आप गाड़ी चलने सीखने का कोई सही समय नहीं होता आप जब चाहे तब इसको सिखा कर चलाया जा सकता है, उसी तरह शेयर मार्केट भी है, लेकिन जिस तरह आप गाड़ी चलाने सीखने से पहले आप चलाना कैसा है, कब ब्रेक लगाना है, कैसा Balance करना है इसके बारे में जानकारी पता करते है, उसी प्रकार इसके बारे में भी जानकारी पता करना है, जिस तरह आप पहले दिन गाड़ी को धीमे रफ़्तार में चलाते है वैसे आप थोड़े पैसे से इसमें शुरुवात करना है ! जब आप गाड़ी चलाना सिख जाते है उसके बाद आप कितने भी तेज़ी से गाड़ी चला सकते है, उसी प्रकार इसमें भी आप सिख जाने के बाद कितने भी पैसा इसमें निवेश कर सकते है !
आपको किसी भी चीज़ जो आप सीखना चाहते है उसे सिखने के लिए सही समय का इंतज़ार करना समय को बर्बाद करना है, सही समय कभी भी नहीं आता !
2 thoughts on “शेयर मार्केट में निवेश करने का सही समय”