भारत सरकार भारत में Gold Spot Exchange की शुरुआत करने वाली है जिसमें आप अपने फिजिकल गोल्ड को डिजिटल में बदल कर के जरिए उसमें निवेश ट्रेडिंग कर सकते हैं !
इसमें आपके पास जो फिजिकल Gold रखा हुआ है उसे जमा कराना होगा और इसके बदले में आपको एक रसीद दिया जाएगा जो कि Electronic Gold Receipt होगा इसी के जरिए आप इसमें ट्रेडिंग निवेश कर सकते हैं !
य़ह उसी प्रकार से होगा जिस प्रकार से किसान अपनी फसल को जमा कर के रसीद प्राप्त करता है और उसके बाद वह उसे भारत के किसी भी मंडी में बेचता है उसी प्रकार से यह भी काम करेगा !