शेयर मार्केट में ऐसा बहुत बार होता है किसी शेयर को लोग किसी कीमत पर खरीद लिए रहते हैं जैसे मान के चलिए XYZ कोई शेयर है आज उसकी कीमत 100 रुपए है आपने न्यूज़ चैनल या फिर किसी के कहने पर उस शेयर को आज खरीद लिया और उसके बाद वहां से उसे शेयर में गिरावट आने लगती है वह शेयर जो सो रुपए का था वह ₹90 आ जाता है आप उस शेयर को अपने पास रखे रहते हैं उसके बाद उसे शेयर में और गिरावट आती जाती है और आप उसे शेयर में और खरीदारी कर लेते हैं शेयर में गिरावट होते होते वह करीबन ₹40 की कीमत पर आ जाती है आप उस शेयर को लंबे समय के लिए होल्ड करते है, यह सोच कर जब इसकी किमत बढ़ेगी तब आप इस शेयर को बेचेंगे, यही बहुत लोगो के साथ होता है, बहुत लोग ऐसे ही किसी शेयर में फस जाते है ! और अपना समय और पैसा सही समय पर ना निकलने के कारण बर्बाद करते है !
Over Hate Supply क्या होता है!
लेकिन जब वह शेयर जिसकी कीमत 40 रूपए है, उसकी किमत जैसे जैसे बढ़ती जाती है, वह लोग जिसने उस शेयर में पहले निवेश किया हुआ है वे सभी अपने शेयर को उस किमत पर या उससे थोडी अधिक किमत होने पर उसको बेचेने के लिए आती है, किमत बढ़ने पर उनको सब्र नहीं होता और वे उसको बेच देती है !
जब किसी शेयर को जो लोग Downtrend ( गिरावट ) में फसे हुए रहते है, वे शेयर की किमत बढ़ने पर बेचने ( Supply ) है उसको Over Hate Supply कहते है! इसमें लोगो शेयर को इस वजह से बेचते है क्योकि वे डरते और नफरत करते है, डर इस बात का की कही शेयर की किमत फिर से कम ना हो जाए!
जबकि हमको करना इसके उलट चाहिए हमको जो शेयर में गिरावट हो रही है उसको बेचना, और जो Uptrend में है उसको और खरीदना चाहिए !
Open Free Demat Account India No.1 Broker IIFL Securities Free & 10,000 Cashback, Zero Brokerage in Delivery, Free Advisory Service
Related Post
1 thought on “Over Hate Supply क्या होता है!”