आप सभी तो इंट्राडे ट्रेडिंग के बारे में जानते ही होंगे इसमें जब आप किसी शेयर को खरीदते हैं उसके बाद उस शेयर को उसी दिन बेचना होता है इसे इंट्राडे ट्रेडिंग कहते हैं! इसके अलावा ट्रेडिंग करने का एक और तरीका है जिसमें आप बहुत कम समय के लिए किसी शेयर को खरीदते हैं और उसके बाद बहुत थोड़े मुनाफे या नुकसान के साथ कम समय में ही उस शेयर को बेच देते हैं इसे हम Scalping कहते हैं! यह बहुत कम समय के लिए लिया हुआ ट्रेड होता है जिसमें हम अपनी पोजीशन को 5 से 10 मिनट के अंदर ही काटना होता है, इस काम को करने के लिए बहुत ही तेजी से फैसले लेने की जरूरत होती है आपको अच्छे Moment, Volatile वाले शेयर को चुनना होता है जिसमें कोई Brackout या Brackdown हो रहा हो और उसके बाद Bid और Ask को देख कर अपने सौदे को पूरा करना होता है!
Scalping से पैसा कैसे कमाए
![]() |
Scalping Trading |
स्केल्पिंग करने का सिद्धांत
Scalping Trading करने के फायदे
- इससे आप अपने पैसे को बहुत कम समय में बढ़ा सकते हो !
- इसमें आप को मार्केट के Overnight Risk नहीं रहता है !
- इसमें आप को अधिक ट्रेड करने होता है, जिससे आप शेयर मार्केट के बारीकियो को आसनी से समझ सकते है !
- Scalping Trading में आप हर तरह के मार्केट में पैसा कमा सकते हो !