अगर आप कोई महँगी चीज़ खरीदते है, और जब वो ख़राब या फिर कोई जब आपकी उस चीज़ को नुक्सान कर देता है तो आपको नुकसान होता, ऐसे में हम इस नुकसान से बचने के लिए उस महंगी चीज़ का Insurance कराते है, जब हम अपनी कार का इंश्योरेंस कराते हैं तो हम 3 तरह के इंश्योरेंस होते हैं जिसे हम करा सकते हैं आज हम आपको इसी के बारे में बताइए
1. Third Party Insurance:- जब आप अपनी कार का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कर आते हैं तो इसमें सामने वाली पार्टी को जो नुकसान होता है उसकी भरपाई इंश्योरेंस कंपनी करती है इसमें आपके पास जब आप गाड़ी चला रहे होते हैं तब आपके पास वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस का होना जरूरी है तभी आप थर्ड पार्टी क्लेम का सकते हैं ! भारत में किसी भी व्यक्ति को गाड़ी चलाने के लिए उसके पास कम से कम थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का होना जरूरी है थर्ड पार्टी इंश्योरेंस आपकी गाड़ी से किसी व्यक्ति की संपत्ति या किसी व्यक्ति की दुर्घटना होने पर आपकी मदद करता है अगर आपके पास गाड़ी है तो आपको यह इंश्योरेंस कराना जरूरी है कोई और इंश्योरेंस कराय या ना कराये!
2. Normal Policy:- इस तरह की इंश्योरेंस कराने पर आपको जो थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में जो कपर होता है वह तो मिलता ही है इसके साथ ही साथ अगर आपकी गाड़ी या आपको कुछ हो जाता है तो इस स्थिति में भी आप क्लेम कर सकते हैं इसमें इंश्योरेंस कंपनी कुछ चार्ज काट के जो कि फाइबर पार्ट के चेंज होने पर 50% और नॉन फाइबर पार्टी के चेंज होने पर गाड़ी की उम्र के हिसाब से डिप्रेशिएशन कटता है और इसके अलावा जो क्लेम चार्ज रहता है वह लेकर आपको इंश्योरेंस क्लेम देती है !
3. Add-on Insurance:– इसमें आप को जो थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में फायदा होता है वह तो मिलता ही है इसके साथ ही साथ आपको जो Normal Policy में जो डिप्रेशिएशन देना होता है वह भी नहीं देना पड़ता यानी आपकी गाड़ी को कुछ हो जाता है तो आपको केवल क्लेम चार्ज और Consumables Parts ( Nut, Bolt, Clip, Coolent, Engine Oil ) इन सब का चार्ज देना होता है! यानी इसमें आपके कार को सबसे अधिक Coverage मिलता है !
- Third Party Insuranceभारत में अगर आप कोई भी गाड़ी चलाते है, तो आपके पास Valid लाइसेंस के साथ उस गाड़ी का Third Party Insurance होना जरुरी है, अगर आप ने यह नहीं कराया है तो आपको यह कराना जरुरी है! क्या होता है थर्ड पार्टी इंसोरेंस? Third Party Insurance का मतलब होता है, किसी कारण से गाड़ी … Read more
- IRDIA क्या हैIRDIA का पूरा नाम Insurance Regulatory & Development Authority of India यानी भारतीय बीमा विनायक और विकास प्राधिकरण है जो कि भारत देश में बीमा से जुड़े हुए कानून और उनके प्रबंधन का काम करती है, भारत में जितने भी तरह के इंश्योरेंस होते हैं जैसे जनरल इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस सभी के लिए पॉलिसी बनाने … Read more
- Types Of Car Insurance in Hindiअगर आप कोई महँगी चीज़ खरीदते है, और जब वो ख़राब या फिर कोई जब आपकी उस चीज़ को नुक्सान कर देता है तो आपको नुकसान होता, ऐसे में हम इस नुकसान से बचने के लिए उस महंगी चीज़ का Insurance कराते है, जब हम अपनी कार का इंश्योरेंस कराते हैं तो हम 3 तरह … Read more
- Top Life Insurance Company in IndiaLife Insurance एक Agreement होता है, Policyholder और Insurance Company के बीच इसमें Policyholder को हर महीने या साल मे कुछ निश्चिंत पैसे जमा करने होता है, और इसके बदले में Insurance Company आपको Life Cover देती है ! इसमें अगर आपको किसी वजह से मृत्यु हो जाती है ( Natural Death को छोड़कर ) … Read more