Wheels India Company Business in Hindi

 Wheels India यह TVS Group की कंपनी है, जो भारत की स्वदेशी सबसे बड़ी मोटरसाइकिल कंपनी है ! Wheels India कंपनी की शुरुवात 1962  में कार और ट्रैक्टर के पार्ट्स बनाने के रूप में Padi में इसकी शुरुवात किया था, कंपनी ने 1965 में ही यहाँ Production को शुरू कर दिया था और यह आज भारत की सबसे बड़ी Auto Component बनाने वाली कंपनी है!

Wheels India Company History Hindi

इस कंपनी की शुरुआत सबसे पहले 1960 में हुआ था, तब यह कंपनी ऑटोमोबाइल के लिए Wheel बनाने का काम करती थी, उस समय इस क्षेत्र में यह पहली कंपनी में से एक थी, आज यह कंपनी इस सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी में से एक है यह कंपनी आज के समय में दोपहिया, मोटरकार, ट्रक, बस, ट्रेक्टर, और बहुत सारे Construction मशीन बनाने का काम यह कंपनी करती है, कंपनी का 2/3 Revenue भारत से आता है और बाकि एक्सपोर्ट से आता है, अगर आप बात करे तो उत्तरी अमेरिका, यूरोप, एशिया प्रशांत और दक्षिण अफ्रीका इन सभी देशो को यह अपने प्रमुख तौर पर यह एक्सपोर्ट का काम करती है!

Leave a Comment