बहुत से लोगों के मन में यह सवाल रहता है जब भी शेयर मार्केट में शुरुआत करते हैं उनके पास पैसा कम रहता है तो ऐसे में उनके मन में यह सवाल आता है कि वह क्यों ना किसी अपने रिश्तेदार या बैंक या फिर किसी से उधार लेकर इस पैसे को शेयर मार्केट में निवेश और ट्रेडिंग करने के लिए उपयोग करें और उसके बाद जो रिटर्न आएगा वह उसे वापस कर दे! क्या ऐसा करना सही है आज हम इसके बारे में जानते है!
जो लोग उधार के पैसा ले कर शेयर मार्केट में निवेश या ट्रेडिंग करना चाहते है जो लोग ऐसा सोचते है की वे वही लोग है जिनको अभी मार्केट के बारे में पूरी समझ नहीं है, उनको लगता है कि यहां बस मुनाफा ही मुनाफा होता है!
दोस्तों शेयर मार्केट में किसी भी चीज की गारंटी नहीं रहती है, बहुत से लोग जब शुरुआत करते हैं तब उन्हें मुनाफा होता है और उनको लगता है कि शेयर मार्केट में पैसे कमाना आसान है दोस्तों आप जब शेयर मार्केट में शुरुआत कर रहे हैं तो इसे आप से सीखने के लिए एक लंबे समय की जरूरत होती है आपको दो से तीन मार्केट Cycle का अनुभव होना जरूरी है उसके बाद ही आप कह सकते हैं कि आपको शेयर मार्केट में पैसे कमाना आता है ऐसा बहुत लोगों के साथ होता है जब वह इसमें आते हैं तो मार्केट की दिशा में चल रहा होता है जैसा कि तेजी या फिर मंदी मे !
तेजी के समय में अधिकतम लोग पैसा कमाते हैं लेकिन जब मंदी या फिर जब Market एक रेंज में रहता है तब इस समय पैसा कमाना आसान काम नहीं होता है ऐसे में आपको मार्केट के तीनों Cycle का अनुभव होना जरूरी है उसके बाद ही आप अपने आप को एक अच्छा Trader या Investor कह सकते हैं !
अब यह सवाल आता है कि हमें उधार लेकर या रिश्तेदार के पैसे का इस्तेमाल शेयर मार्केट में करना चाहिए कि नहीं तो दोस्तों ऐसा करना बिल्कुल गलत है, जब आप उधार लेते हैं तब आपको उसने ब्याज भी चुकाना होता है और ऐसे में आपके ऊपर मार्केट से पैसा कमाने का दबाव बढ़ते जाता है जिससे आप अधिक रिस्क लेने को मजबूर हो जाते हैं और शेयर मार्केट में अपना पैसा खो देते हैं ! आपको किसी भी कीमत में उधार लेकर या फिर रिश्तेदार से पैसे लेकर शेयर मार्केट में कभी भी काम नहीं करना चाहिए !
अगर आप शेयर मार्केट में शुरुआत कर रहे हैं तो आपको बहुत कम पैसे से इसकी शुरुआत करनी चाहिए उसके बाद धीरे-धीरे कैसे बढ़ाना चाहिए, जैसे मान के चलिए आपके पास 1000000 रुपए है तो आपको शुरुआत में केवल 10 से 20% यानी एक से दो लॉख रुपए से इसकी शुरुआत करनी चाहिए और उसके बाद इसे धीरे-धीरे बढ़ाना चाहिए ! आपको इसमें पैसे तब बढ़ाने हैं जब आपको इससे मुनाफा होने लगे मुनाफा होने पर ही इसमें आप को पैसे बढ़ाना चाहिए ! नुकसान होने पर नुकसान किस वजह से हुआ इसका आकलन करना चाहिए और अपनी गलतियों को सुधार कर आगे बढ़ना चाहिए !
इस बारे मे आपका क्या विचार है जरूर बताय