Mutual Fund में निवेश करने से पहले आपको सही म्यूच्यूअल फंड का चुनाव करना जरूरी है अगर आप एक अच्छा म्युचुअल फंड चुनना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले यह पता करना चाहिए कि आप म्यूचुअल फंड में किस कारण से निवेश करना चाहते हैं आपका रिश्क कितना है, आपकी उम्र कितनी है और आप कितने समय के लिए इसमें निवेश करना चाहते हैं दोस्तों बहुत तरह के म्यूच्यूअल फंड होते हैं जिसमें से आपको सबसे पहले किस प्रकार के म्यूच्यूअल फंड में निवेश करना है उसका चुनाव कीजिए उसके बाद फिर उस क्षेत्र की जो अच्छी म्यूच्यूअल फंड कंपनी है उस में निवेश कीजिए !
म्यूच्यूअल फंड के प्रकार
- Debt Mutual Fund:— इसमें म्यूच्यूअल कंपनी कम रिस्क के चीजो बॉन्ड, सरकारी बॉन्ड, कंपनी के बॉन्ड में निवेश करती है, इसमें रिस्क कम रहता है,
- Equity Mutual Fund:- इस तरह का म्यूच्यूअल फंड आपके पैसे को सीधे शेयर मार्केट की कंपनियों में निवेश करता है इसमें रिस्क अधिक होता है और साथ ही साथ मुनाफा भी अधिक होने की संभावना होती है! इसमें मार्केट अभी तेजी में है या मंदी में इसका बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है!
इसके अलावा अगर आप अपने पैसे को बहुत कम समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आपको अपने पैसे को Liquid Fund में निवेश करना चाहिए इसमें आप अपने पैसे को बहुत कम समय के लिए 1 दिन से लेकर आप जितना चाहे उतना समय के लिए निवेश कर सकते हैं इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आप अपने पैसे को 24 घंटे के भीतर उपयोग कर सकते हो यानी अगर आपको पैसे की जरूरत है तो आप 24 घंटे के अंदर ही उसे अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं! इसके अलावा आप को जब इसमें निवेश कर रहे है तो SIP के द्वारा या फिर किस्तों मे इसमें निवेश करे!
एक बार आपको अपने म्यूचुअल फंड में निवेश का उद्देश्य जानने के बाद अब आपको उस क्षेत्र की कंपनी का चुनाव करने की बारी आती है तो ऐसे में आपकी और सलाह होगी कि आप उस क्षेत्र की जो अच्छी कंपनियां है उनमें निवेश करें जिनका एक पुराना इतिहास हो ! बहुत ही नए कंपनियों में निवेश करने से बचें !