Dividend Per Share In Hindi

जब हम किसी कंपनी में निवेश करते हैं तो उस कंपनी में हमने जो निवेश किया है उसमें हमें कितना मुनाफा हुआ इसे जाने के लिए हम Dividend Per Share का उपयोग करते हैं इसका मतलब होता है कि हमें प्रति शेयर में कितना डिविडेंड मिला है ! यह जितना अधिक होता है उसका मतलब यह होता है कि कंपनी के पास पैसे बहुत है, बहुत सारी कंपनियां जो कि Dividend Per Share अधिक होता है उसका मतलब क्या कि होता है कि कंपनी के पास जो पैसे हैं वह उस पैसे से कुछ नया नहीं कर रही है यानी कंपनी के लिए आगे Growth की संभावना सीमित है! 

आप सभी ने देखा होगा कि कुछ कंपनियां जो कि बहुत अधिक मात्रा में डिविडेंड देती है उसके बाद भी उस कंपनी के शेयर में कुछ अधिक वृद्धि देखने को नहीं मिलती है और बहुत बार ऐसा होता है कि उसकी शेयर में गिरावट भी आती है जैसा कि कोल इंडिया!
  • UPCOMING SHARE MARKET HOLIDAY IN INDIA
    अगर आप हमारे देश की बात करे तो सबसे बड़ा एक्सचेंज NSE (National Stock Exchange) है, यह दुनिया का 10 वा सबसे बड़ा एक्सचेंज है! भारत मे आने वाले समय मे शेयर मार्केट में काम इन इन दिनों में नहीं होगा ऊपर दिए गए दिनो के अलावा कई छुट्टी शनिवार और रविवार होने के कारण … Read more
  • What is Risk and reward Ratio
    जब भी आप कोई चीज़ को करते है तो आप कुछ कुछ ना कुछ फल (रिजल्ट) को ध्यान में रख कर के किसी भी काम को करते है जब आप कोई भी काम करते है तो उसमें कुछ ना कुछ रिस्क जरूर होता है, आप जो रिस्क ले रहे है उसके तुलना में आप को … Read more
  • Why Adani Group Share Fall After Hindenburg Report
    आप सभी तो यह जानते होंगे की जब से Hindenburg ने रपोट निकला है उसके बाद से ही Adani Group की मुसबित कम होने का नाम नहीं ले रहे है, कमपनी के शेयर की किमत, बांड की वैल्यू, और इन्वेस्टर का भरोशा इन सभी का लगातार नुकसान होता जा रहा है, अगर आपभी देखगे तो … Read more
  • What is Circuit Breaker in India
    शेयर बाजार में, Circuit Breaker एक सिस्टम होता है जो एक निश्चित अवधि के भीतर एक शेयर या सूचकांक की कीमत एक निश्चित प्रतिशत से गिरने या फिर बढ़ने पर स्वचालित रूप से एक्सचेंज पर व्यापार को रोक देता है। सर्किट ब्रेकर का उद्देश्य उच्च अस्थिरता की अवधि के दौरान पैनिक सेलिंग को रोकना और … Read more
  • What is Currency ETF
    आप ने निफ़्टी, बैंक निफ़्टी, गोल्ड और सिल्वर ईटीफ के बारे में सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है की आप Exchange Trasded Fund की मदद से किसी Currency या Forxe में भी निवेश कर सकते है इसको Currency ETF कहते है, जिस प्रकार से दूसरे प्रकार के ईटीफ है उसी प्रकार से यह भी … Read more

Leave a Comment