बहुत से लोग शेयर मार्केट में अपना Career बनाना चाहते है लेकिन उन लोगो को यह पता नहीं होता है, इसमें अगर आपको नियमित रूप से पैसा कमाना है तो आपको क्या करना होगा ! अगर आप सच में इससे नियमित रूप से पैसा कमाना चाहते है तो आपको इसे एक Business मानना होगा, और एक Businessman जिस तरह से काम करता है उसी तरह से आप को भी काम करना होगा !
जिस तरह से अगर आप कोई भी काम शुरू करते है तो आपको पहले दिन से ही पैसा कमाना शुरू नहीं करते उसी तरह से इसमें भी होता है, Business हो या फिर Trading आपको इसको सुचारु रूप से चलाने के लिए समय लगता है, बहुत से Business को अपने Breakeven Point तक पहुंचने में एक से पांच साल का समय लग जाता है, अगर आप शेयर मार्केट ट्रेडिंग में आ रहे है तो इसकी तैयारी पहले से कर ले !
एक Businessman सबसे पहले यह तय करता है की वह किस चीज़ का Business करेगा, जब आप Share Market की बात करते है तो आपको यह पता होना चाहिए की आप इसमें क्या काम करेंगे आप Sclapping, Intraday, Swing Trading, Positional Trading, Option Buying, Option Selling या Investment इसमें से क्या करेंगे यह आपको पता होना चाहिए !
हर Business को करने के लिए Businessman के पास एक लिखित System होता है, उसी तरीके से आप के पास भी एक लिखित System का होना जरुरी है, आप किसी शेयर को कब ख़रीदगे और शेयर में कब निकलेंगे इसके लिए आप एक System बना ले !
एक बार जब आपका System बन जाए उसके बाद आपको Position Sizeing का पता करना है, आप किसी शेयर को कितनी मात्रा में ख़रीदगे, और आप इसकी Pyramiding किस प्रकार से करेंगे !
3 thoughts on “Trading को Business कैसे बनाए”