Aditya Birla Sun LIfe AMC IPO

वर्त्तमान समय में भारतीय शेयर बाजार में ज़ोरदार तेज़ी में चल रहा है, अभी हाल में हि Sensex ने 60000 के लेवल को भी छू लिया है, लोग शेयर बाजार को ले कर काफी Bullish है, ऐसे समय में बहुत सी कंपनी अपना आईपीओ ले कर आती है, अगर आप IPO में निवेश करते है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है, Birla Group कि कंपनी Aditya Birla Sun LIfe AMC अपना आईपीओ ले कर आ रही है! इसका आईपीओ 29 सितम्बर को खुलेगा और 1 अक्टूबर को बंद होगा! यह आईपीओ ऑफर फॉर सेल के तहत होगा इसके मतलब कंपनी के मौजूदा शेयर धारक इस आईपीओ के जरिए अपनी कुछ हिस्से की बिक्री करेंगे ! आईपीओ में कंपनी ₹5 के शेयरों अंकित मूल्य के शेरों को ऑफर फॉर तेल के लिए रखेगी! इसमें Aditya Birla Group अपने हिस्से का 28,50,880 और सन लाइफ इंडिया एएमसी अपने हिस्से के 3,60,29,120 शेयरों की बिक्री करेगी !

Aditya Birla Sun LIfe AMC IPO DATE

इस कंपनी का आईपीओ 29 सितंबर को खुलेगा और 1 अक्टूबर को बंद होगा इसमें एंकर निवेशकों के लिए 1 दिन पहले यानी 28 सितंबर को यह आईपीओ खुलेगा जिसमें एंकर निवेशक बोली लगा सकते हैं अगर आपको इस कंपनी के IPO में निवेश करना चाहते हैं तो इसका Lot Size 20 शेेयरों का है यानी आप को कम से कम 20 शेयर के लिए आवेदन कर सकते हैं!

Company Business Overview

अगर आप इस कंपनी की बात करें तो यह देश की सबसे बड़ी चौथी सबसे बड़ी फंड हाउस कंपनी है जो 2. 93 लाख करोड़ रुपए के Asset Management का काम करती है ! वर्तमान समय में कंपनी के पास 118 Schemes है! अगर वर्तमान समय में कंपनी की शेयर होल्डिंग की बात करें तो इसमें ABCL 51% हिस्सेदारी रखता है और Sun Life 49% हिस्सेदारी रखता है! आईपीओ के बाद इस कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 100% से घटकर 86.5% तक हो जाएगी!

Aditya Birla Sun LIfe AMC Price Band

इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹695 से लेकर 712 रुपए के उच्च मूल्य के हिसाब से होगा यानी अगर आपके पास ₹695 के हिसाब से कम से कम ₹13900 है तो आप आईपीओ के लिए निवेश कर सकते हैं और उच्च मूल्य ₹712 के हिसाब से ₹14240 तक के लिए आवेदन कर सकते हैं! अगर आप इसमें निवेश करते है तो 6-7 तारीख को आपको Refund मिलेगा और कंपनी 11 तारीख को शेयरबाजार में List होगी!

  • क्या AI BPO बिज़नेस को खा जाएगा
    आज के समय में दुनिया बहुत अधिक तेज़ी से बदल रही समय में देखगे तो AI, Meta और Chat-Box इन सब के कारण से आने वाले समय इसका विकास और भी अधिक तेज़ी से होने वाला है, आज से अगर आप साल पहले की बात करते तो AI के बारे में लोगो को बहुत ही … Read more
  • What is Stablecoin : क्या होता है Stablecoin
    आप सभी तो Bitcoin या Cryptocurrency के बारे मे जानते होंगे य़ह एक डिजिटल मुद्रा होता है जिसकी मदद से आप किसी को भी Blockchain के माध्यम से पैसा भेज सकते है सबसे खास बात य़ह होती है कि इसमें आप जो भी लेन देन करते है उसको कोई भी चेक नहीं कर सकता है … Read more
  • UPCOMING SHARE MARKET HOLIDAY IN INDIA
    अगर आप हमारे देश की बात करे तो सबसे बड़ा एक्सचेंज NSE (National Stock Exchange) है, यह दुनिया का 10 वा सबसे बड़ा एक्सचेंज है! भारत मे आने वाले समय मे शेयर मार्केट में काम इन इन दिनों में नहीं होगा ऊपर दिए गए दिनो के अलावा कई छुट्टी शनिवार और रविवार होने के कारण … Read more

Leave a Comment