Bank Nifty जिस तरह से Nifty 50 है उसी तरह से एक Index है, इसमें बैंकिंग क्षेत्र से जुड़ी हुई कंपनियां आती है, अगर यह Index अच्छा प्रदर्शन कर रहा है इसका मतलब यह है कि हमारी देश की बैंकिंग कंपनियां अच्छा प्रदर्शन कर रही है या यह कहें कि उसकी शेयर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं ! Bank Nifty भारत की सबसे Liquidity Index है, जिसमें आप ना केवल फ्यूचर के माध्यम से ट्रेडिंग कर सकते हैं बल्कि इसके अलावा आप Option के जरिए भी इसमें काम कर सकते हैं!
How To Invest in Bank Nifty : आप निफ़्टी बैंक में कैसे निवेश कर सकते हैं
अगर आप निफ़्टी बैंक में निवेश करना चाहते हैं तो आप इसे ईटीएफ के माध्यम से निवेश कर सकते हैं ETF का मतलब होता है, EXCHANGE TRADED FUND आप किसी भी कंपनी के ईटीएफ के माध्यम से इसमें निवेश कर सकते हैं ! बैंक निफ्टी में 12 शेयर होते हैं जो कि बैंकिंग क्षेत्र के Free Market Capitalization के आधार पर चुने जाते है!
Bank Nifty History
इस Index कि शुरुवात 1 Jan 2000 को हुआ था तब इसकी वैल्यू 1000 थी और अब इसकी Value 37,000 से भी अधिक है! अगर आप इसमें Weighted की बात करें तो सबसे अधिक इसमें एचडीएफसी बैंक 30% Weight है, इसके बाद ICICI Bank 22% Weight रखता है! अगर आप ऊपर के 5 बैंक को मिला दे तो यह 80% Weight रखता है यानी अगर ही यह पांच बैंक अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो बैंक निफ्टी में तेजी होती है!
Bank Nifty F&O Contract
बैंक निफ़्टी में आप Nifty 50 की तरह फ्यूचर में खरीदारी बिकवाली कर सकते हैं इसके अलावा इसमें Weekly Expiry होने के कारण बहुत से लोग इसके Option मे भी Trading करते है! और इस कारण से य़ह Trader का सबसे लोकप्रिय Counter होता है! इसके अलावा इसका Lot Size छोटा होने के कारण Retail Trader भी इसमें काम करना पसंद करते है!
Bank Nifty Re- Blancing
इसकी Re – Blancing का काम ( कौन सा से शेयर रखना है कौन सा शेयर निकालना है) Semi – Annual के आधार पर तय किया जाता है, और इसका Cut-Off Date हर साल 31 जनवरी और 31 जुलाई होती है, यह काम Index Managment Team करती है!
1 thought on “Bank Nifty क्या होता है”