आप सभी ने FII के बारे में कभी ना कभी सुना होगा FII का मतलब होता है Foreign institutional investors यानी विदेश के जो निवेशक भारतीय शेयर बाज़र में निवेश करते है उनको FII कहा जाता है, अगर आप Business News Channel देखते है तो हर दिन मार्केट बंद होने के बाद और Stock Market बंद होने के बाद यही बात कर रहे होते है की आज – कल में FII ने कितने करोड़ की खरीदारी कि या बिकवाली और वे उसके आधार पर यह पता करने कि कोशिश करते है कि अब वे इसके बाद क्या करेंगे, वे भारतीया शेयर बाजार को किस तरीके से देख रहे है!
FII खरीदारी बिकवाली का भारतीय शेयर मार्केट पर प्रभाव
हमारे शेयर बाजार मे एक बहुत बड़ा हिस्सा में FII ने निवेश किया हुआ है, वे ना केवल Cash Market में शेयर को खरीदते है, बल्कि इसके अलावा वे Bond, Future, ETF, Option, Equity, Primary Market में निवेश करते है, भारत के 20 – 25% मार्केट पर उनका प्रभाव है, जब वे इतनी बड़ी हिस्सादारी रखते है, तो उसका प्रभाव तो हमारे मार्केट में तो होगा ही ! पहले इसका प्रभाव और बहुत अधिक होता था लेकिन अब जब हमारे देश के लोग सीधा शेयर मार्केट में जुड़ कर निवेश कर रहे है, इस कारण से इसका अब उतना अधिक प्रभाव नहीं होता, लेकिन फिर भी अभी भी इसका बहुत अधिक महत्वपूर्ण है!
FII Data का इसलिए भी अधिक महत्वपूर्ण है, क्योकि पूरी दुनिया में USA सबसे पुराना और बड़ा मार्किट है, वहा हर तरह के कंपनी है वहा दुनिया के सबसे अधिक Intelligent Mind काम करती है अगर किसी तरह की निकट समय में कोई समस्या होती है तो वे सबसे पहले बिकवाली करते है!
क्या FII डाटा देखना जरुरी है
अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते है तो आप को FII Data देखने की जरुरत नहीं होती क्योकि Investment में कंपनी के Fundamental काम आता है! अगर आप Trading करते है तो भी इसका कोई खास महत्वपूर्ण नहीं है ! लेकिन अगर आप Nifty और Bank Nifty के Future & Option काम करते है तो इसका उपयोग कर आप Analysis में कर सकते है !
- क्या AI BPO बिज़नेस को खा जाएगाआज के समय में दुनिया बहुत अधिक तेज़ी से बदल रही समय में देखगे तो AI, Meta और Chat-Box इन सब के कारण से आने वाले समय इसका विकास और भी अधिक तेज़ी से होने वाला है, आज से अगर आप साल पहले की बात करते तो AI के बारे में लोगो को बहुत ही … Read more
- What is Stablecoin : क्या होता है Stablecoinआप सभी तो Bitcoin या Cryptocurrency के बारे मे जानते होंगे य़ह एक डिजिटल मुद्रा होता है जिसकी मदद से आप किसी को भी Blockchain के माध्यम से पैसा भेज सकते है सबसे खास बात य़ह होती है कि इसमें आप जो भी लेन देन करते है उसको कोई भी चेक नहीं कर सकता है … Read more
- UPCOMING SHARE MARKET HOLIDAY IN INDIAअगर आप हमारे देश की बात करे तो सबसे बड़ा एक्सचेंज NSE (National Stock Exchange) है, यह दुनिया का 10 वा सबसे बड़ा एक्सचेंज है! भारत मे आने वाले समय मे शेयर मार्केट में काम इन इन दिनों में नहीं होगा ऊपर दिए गए दिनो के अलावा कई छुट्टी शनिवार और रविवार होने के कारण … Read more
2 thoughts on “FII क्या होता है FII FULL FORM IN HINDI”