F&O Out The Money Option

आप अगर Furure & Option में काम करते है तो आप ने Out The Money के बारे में जरूर सुना होगा या आप इसमें शुरुवात में इसमें काम भी बहुत करते होंगे, लेकिन क्या आपको Out The Money Option क्या होता है इसके बारे में जानते है! बहुत लोगो जो Option Trading करते है उनको सही Strike Price का चुनाव करना बहुत जरुरी है!

Option Out The Money

Option में जो Strike Price होती है, ( Future में शेयर जिस Price के पास Trade कर रहा होता है ) उससे ऊपर के जो Call होता है और निचे के Put होता है उन सभी को Out The Money कहते है! यानी मान लो कि कोई शेयर XYZ है, जो कि Furure में 1000 कि किमत में Trade हो रहा है, तब Option में 1000 रूपए के ऊपर के जो Call होगा ( 1050, 1100, 1150…) वह सभी Out The Money Call होगा! और Put में 1000 के निचे का जो Put होगा वह सभी Out The Money Put होगा!

Out The Money Option के मुख्य बाते

  • आप जैसे जैसे Strike Price के दूर की किमत के OTM Option की तरफ जाते है, Option की किमत और Volume कम होती जाती है!
  • बहुत अधिक दूर के OTM Option में आपको काम नहीं करना चाहिए!
  • बहुत से लोग दूर के OTM Option में यह सोच कर काम करते है, इसकी किमत सस्ती है, जबकि आपको ऐसा करने से बचाना चाहिए जो चीज़ सस्ती है उसके पीछे कोई कारण है, Experi के दिन आप ने जो OTM Option लिया है उसकी किमत जीरो हो जाएगी!
  • अगर आप Option Seller है, तो दूर के OTM Option बेचने पर आपको पैसा कमाने कि संभावना अधिक और आपका रिस्क कम होता है !

अगर आप Out The Money Option में काम कर रहे है तो आपको अधिक दूर के Option में एक्सपायरी के दिनों में काम करने से बचना चाहिए!

1 thought on “F&O Out The Money Option”

Leave a Comment