Future & Option Share Upper-Lower Circuit

जब हम किसी शेयर को Cash में खरीदते है तो उस शेयर का Price एक दिन में अपने पिछले दिन के Closing Price से कितना प्रतिशत ऊपर जा सकता है उसे Upper Circuit और कितना प्रतिशत नीचे जा सकता है उसको Lower Circuit कहते है! अलग अलग शेयर के लिए यह अलग अलग होता है!

India Share Market Types of Circuit

  • 5% Circuit
  • 10% Circuit
  • 20% Circuit

अगर कोई शेयर 5%, 10% या 20 % के Circuit में है इसका मतलब यह होता है कि शेयर कि प्राइस एक दिन में उतने प्रतिशत से अधिक ना तो कम हो सकती है और ना ही अधिक!

Future & Option में जो Share होते है उनमे Upper Lower Circuit नहीं होता है, वे शेयर कितना भी अधिक ऊपर या निचे जा सकते है! उनमें कोई Circuit नहीं होता है! आप अगर Index के F&O में Trading कर रहे है तो उसमे जरूर 20% का Circuit होता है बाकि शेयर में कोई सर्किट नहीं होता है!

Future & Option Stock Circuit Limit
The Circuit of the F&O Stock is Unlimited, this stock is the No Circuit
  • UPCOMING SHARE MARKET HOLIDAY IN INDIA
    अगर आप हमारे देश की बात करे तो सबसे बड़ा एक्सचेंज NSE (National Stock Exchange) है, यह दुनिया का 10 वा सबसे बड़ा एक्सचेंज है! भारत मे आने वाले समय मे शेयर मार्केट में काम इन इन दिनों में नहीं होगा ऊपर दिए गए दिनो के अलावा कई छुट्टी शनिवार और रविवार होने के कारण … Read more
  • What is Risk and reward Ratio
    जब भी आप कोई चीज़ को करते है तो आप कुछ कुछ ना कुछ फल (रिजल्ट) को ध्यान में रख कर के किसी भी काम को करते है जब आप कोई भी काम करते है तो उसमें कुछ ना कुछ रिस्क जरूर होता है, आप जो रिस्क ले रहे है उसके तुलना में आप को … Read more
  • Why Adani Group Share Fall After Hindenburg Report
    आप सभी तो यह जानते होंगे की जब से Hindenburg ने रपोट निकला है उसके बाद से ही Adani Group की मुसबित कम होने का नाम नहीं ले रहे है, कमपनी के शेयर की किमत, बांड की वैल्यू, और इन्वेस्टर का भरोशा इन सभी का लगातार नुकसान होता जा रहा है, अगर आपभी देखगे तो … Read more
  • What is Circuit Breaker in India
    शेयर बाजार में, Circuit Breaker एक सिस्टम होता है जो एक निश्चित अवधि के भीतर एक शेयर या सूचकांक की कीमत एक निश्चित प्रतिशत से गिरने या फिर बढ़ने पर स्वचालित रूप से एक्सचेंज पर व्यापार को रोक देता है। सर्किट ब्रेकर का उद्देश्य उच्च अस्थिरता की अवधि के दौरान पैनिक सेलिंग को रोकना और … Read more
  • What is Currency ETF
    आप ने निफ़्टी, बैंक निफ़्टी, गोल्ड और सिल्वर ईटीफ के बारे में सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है की आप Exchange Trasded Fund की मदद से किसी Currency या Forxe में भी निवेश कर सकते है इसको Currency ETF कहते है, जिस प्रकार से दूसरे प्रकार के ईटीफ है उसी प्रकार से यह भी … Read more

Leave a Comment