Leverage किसे कहते है, इसका क्या उपयोग है

Leverage का मतलब होता है, किसी से कुछ लेना जब हम इसे Finacial Term में इसकी बात करते है तो इसका मतलब होता है उधार लेना, इसमें आप किसी से उधार ले कर पैसे का उपयोग करते है और उसके बदले में आप उसे Interest देते है !

जब Stock Market में लोग Trading, Leverage के कारण ही पसंद करते है! वे कुछ पैसा अपने से लगाते है और बाकि Leverage से किसी शेयर को खरीदते है, अगर आप शेयर मार्केट में Cash में Intraday Trading करते है तो आपको 5X Leverage मिलता है यानी अगर आप के पास 1000 रूपए है तो आप इसके मदद से 5000 रूपए का शेयर खरीदते या बेच सकते है !

लोग Leverage का उपयोग क्यों करते है

अगर आप शेयर मार्केट में कम समय में अधिक पैसा कमाना चाहते है तो आपको Leverage का आपको उपयोग करना जरुरी है! शेयर मार्केट में जो भी लोग काम करते है उनके पास पैसा सिमित मात्रा में ही रहता है, और Capital Market में आप के पास जितना अधिक Capital होगा उतना ही पैसा कमाना आसान है!

जैसे कि अगर आप के पास एक लाख रूपए है, अगर आप इससे ट्रेडिंग या निवेश करते है तो महीने में 2-5% का रिटर्न ( 2000 – 5000 ) ही कमा सकते है, लेकिन अगर आप इसमें 5x Leverage का उपयोग करेंगे तो अपने उसी कैपिटल से आप महीने का 10,000 से 50,000 कमा सकते है!

Leverage जरुरी क्यों है

कोई भी Business जिसका विस्तार करना है उसके लिए Leverage का उपयोग करना जरुरी है, हर कंपनी को अपने विस्तार के लिए पैसे की जरुरत होती है, यह पैसा अगर कंपनी अपने मुनाफे से करना चाहे तो इसमें बहुत अधिक समय लग जाएगा ! लेकिन अगर कंपनी Leverage का उपयोग कर यही काम करे तो इसे वह कम समय में कर सकता है जो बैंक है उनका बिज़नेस ही पूरा Leverage पर ही आधारित होता है! Leverage का उपयोग ना केवल Company करती है बल्कि सरकार भी इसका उपयोग करती है!
 

Leverage के नुकसान

Leverage एक दोनों तरफ धार वाले तलवार के तरह होता है, जितने इसके फायदे है उतने इसके नुकसान भी है! अगर आप इसका उपयोग गलत तरीके से करेंगे तो आप अमीर होने के जगह आप उतने ही जल्दी से गरीब हो सकते है! जैसे अगर आप ने जितना Leverage लिया है उसमे नुकसान होने पर आप अपना पूरा कैपिटल खो सकते है!
 
  • Why Position Sizing Important In Trading
    बहुत से लोग नए नए ट्रेडर बने होते है उनको ट्रेडिंग कैसे करते है, कब ट्रेड करना है कब निकलना है इन सभी के बारे में तो पता होता है लेकिन एक चीज़ जिसको … Read more
  • Why Intelligent People Not Make Money in Stock Market
    यह एक बहुत ही प्रसिद्ध Quotes है जिसका मतलब होता है शेयर मार्किट में बुद्धिमान लोग होते है वे लोग शेयर मार्केट से अक्सर पैसा नहीं बना पाते आप ने देखा होगा जिन लोगो … Read more
  • क्या आपको ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाहिए !
    आज के समय में आप जिसको देख लो हर जगह ऑप्शन ट्रेडिंग की ही बात हो रही है अगर आप सोशल मीडिया, Youtube में देखेंगे तो आपको सभी इसकी सलाह देते मिल जाएगे की … Read more

1 thought on “Leverage किसे कहते है, इसका क्या उपयोग है”

Leave a Comment