राकेश झुनझुनवाला, राधाकृष्ण धमानी, इन लोगो को भारत का Warren Buffet कहा जाता है, वे ऐसे व्यक्ति है जिसे ना केवल भारत में बल्कि दूसरे देशो में भी जाना जाता है, उन्होंने अपना पैसा शेयर मार्केट से कमाया है, भारत में जो लोग Stock Market में काम करते है वे उनके गुरु है!
लेकिन आप अगर उनको फॉलो करते होंगे तो आप ने देखा होगा वे किसी भी Interview, Workshop,Webinar, Seminar में किसी भी शेयर के बारे में बात करने से बचते है, भले ही वह शेयर उनके Portfolio का हिस्सा क्यों ना हो, अगर वे किसी शेयर में खरीदारी करते है तो वह शेयर इस खबर के दम पर ही भाग जाता है, इसके बावजूद वे किसी शेयर के बारे में बात नहीं करते है इसके पीछे क्या कारण है इसके बारे में जानते है
- Rakesh Jhunjhunwala और इन जैसे बड़े निवेशक पेशे से एक CA है, वे SEBI Registered कोई Investment Advisor नहीं है, और भारत के कानून के हिसाब से कोई भी किसी शेयर को खरीदारी या बिकवाली की सलाह नहीं दे सकता जब तक वह SEBI Registered ना हो इस कारण से वे किसी शेयर को खरीदने बेचने की सलाह नहीं देते!
- कोई भी Trader या Investor किसी भी शेयर जब निवेश करता है तो उसके पीछे उसका Analysis होता है, और वह जब देखता है कि कंपनी या शेयर उसने जैसा सोचा है उसके हिसाब से नहीं चल रहा है या उसमे कोई Fundamental Problem है तो वह निकल जाता है, उनको शेयर को कब तक रखना है उसमे से कब निकलना है यह [पता होता है, लेकिन अगर Rakesh Jhunjhunwala किसी शेयर को ख़रीदे तो लोग तो उसको खरीद लेते है, लेकिन उनके बेचने पर वे उसको बेच नहीं पाते है!
- Rakesh Jhunjhunwala का किसी शेयर में अपने Protfolio का एक निश्चित मात्रा में निवेश करते है, उनको यह पता होता है कि वे कितना रिस्क ले रहे है, लेकिन अगर वे किसी शेयर को दूसरे को बताए वे अपना सारा पैसा एक ही शेयर में निवेश कर देते है और बाद में जब उसमे गिरावट आती तो वे उसको बेच देते है!
- Rakesh Jhunjhunwala को पता है कि अगर वे किसी शेयर को लोगो को बताए और उसमे उनको फायदा हो तो कोई Thank You कहने नहीं आएगा लेकिन अगर नुकसान होगा तो सभी गाली देंगे इस कारण से वे शेयर के बारे में राय नहीं देते है!
- राकेश झुनझुनवाला को यह खुद पता नहीं होता कि वे शेयर को कब तब रखेंगे, वे कहते है उनको खुद नहीं पता कि वे शेयर को कल सुबह बेचेंगे या शाम को यह शेयर को अगले दस साल बाद!
राकेश झुनझुनवाला हमेशा निवेश करने के लिए क्यों कहते है
Rakesh Jhunjhunwala हमेशा देश के Economic के बारे में हमेशा Positive होते है, वे देश के लोगो को देश में निवेश कि सलाह देते है, आप सभी ने देखा होगा होगा कि कोई भी व्यक्ति Negative हो कर बड़ा पैसा नहीं कमा सकता है, अगर आप किसी शेयर को बेच कर पैसा कमाना चाहते है तो आप केवल 100% जब उसकी Value Zero होगी तभी कमा सकते है, लेकिन अगर आप किसी शेयर को खरीद कर पैसा कमाना चाहते है तो आप कितना भी कमा सकते है, क्योकि उस शेयर कि किमत कितना भी प्रतिशत बढ़ सकती है!
- क्या AI BPO बिज़नेस को खा जाएगाआज के समय में दुनिया बहुत अधिक तेज़ी से बदल रही समय में देखगे तो AI, Meta और Chat-Box इन सब के कारण से आने वाले समय इसका विकास और भी अधिक तेज़ी से होने वाला है, आज से अगर आप साल पहले की बात करते तो AI के बारे में लोगो को बहुत ही … Read more
- What is Stablecoin : क्या होता है Stablecoinआप सभी तो Bitcoin या Cryptocurrency के बारे मे जानते होंगे य़ह एक डिजिटल मुद्रा होता है जिसकी मदद से आप किसी को भी Blockchain के माध्यम से पैसा भेज सकते है सबसे खास बात य़ह होती है कि इसमें आप जो भी लेन देन करते है उसको कोई भी चेक नहीं कर सकता है … Read more
- UPCOMING SHARE MARKET HOLIDAY IN INDIAअगर आप हमारे देश की बात करे तो सबसे बड़ा एक्सचेंज NSE (National Stock Exchange) है, यह दुनिया का 10 वा सबसे बड़ा एक्सचेंज है! भारत मे आने वाले समय मे शेयर मार्केट में काम इन इन दिनों में नहीं होगा ऊपर दिए गए दिनो के अलावा कई छुट्टी शनिवार और रविवार होने के कारण … Read more