भारत में दो Stock Exchange है, एक है BSE और दूसरा है NSE, आज हम आपको बी एस सी यानी Bombay Stock Exchange के बारे में बताएगे, यह भारत का सबसे बड़ा और पुराना Stock Exchange है, इसमें 5000 से भी अधिक कंपनी लिस्टेड है, इसमें से बहुत से शेयर ऐसे भी है जिसमे Trading नहीं होती है, भारत में पहले दो एक्सचेंज थे एक मुंबई और दूसरा कोलकत्ता, इसमें से BSE सबसे बड़ा था!
अगर आप इस कंपनी के काम की बात करें तो यह 2 तरह के काम करती है पहला इसमें जो जो कंपनी लिस्टेड है उनके शेयरों में निवेश और ट्रेडिंग, Dedt Insutruments, Mutual Fund के क्षेत्र में काम करती है इसके अलावा यह Stock Exchange Activity और Depository का काम करती है! भारत में अभी बहुत कम लोग ही शेयर बाजार में निवेश करते हैं जैसे-जैसे यह आंकड़ा बढ़ता जाएगा इस कंपनी को फायदा होगा वर्तमान में बीएससी ने F&O के क्षेत्र में भी कदम रखा है जिससे इस कंपनी को फायदा होगा!
2 thoughts on “BSE Bombay Stock Exchange क्या है”