Money क्या होता है

Money या पैसा पूरी दुनिया इसको पाना चाहती है, जिसके पास पैसा है दुनिया में सबसे सुखी वे लोग है, पैसा एक ऐसी चीज़ है जिसके माध्यम से आप किसी भी चीज़ को खरीद और बेच सकते हो, पहले के समय में जब पैसे का खोज नहीं हुआ था तो लोग एक चीज़ के बदले में दूसरी चीज़ को लिया करते थे, जैसे कि अगर आप को सब्जी खरीदनी है तो आप के पास कोई ऐसी चीज़ या वस्तु होनी जरुरी है, जिसे आप दूसरे जिसके पास सब्जी है उसे वह चीज़ दे कर उसको खरीद सके!

इस System कि ख़राब बात यह होती थी कि इसमें आपको कोई सामान खरीदने के लिए दूसरे के ऊपर आश्रित होना होता था कि उसे भी उस की जरुरत हो तभी आप दोनों के बीच में वह लेन देन हो ! इस समस्या से बचने के लिए पैसे की खोज हुई जिसमे आप को कोई चीज़ खरीदने के लिए सिर्फ पैसा होना जरुरी है, साथ ही साथ अगर आप के पास कोई सामान है तो आप सीधे उस सामान को बेच सकते और बदले में वह व्यक्ति आपको पैसा देगा जिसकी मदद से आप दूसरी चीजें खरीद सकते हैं!

जब पैसे की खोज हुई तब यह सिक्का के बनाया जाता था जो सोना चांदी क्या तांबा का बना होता था जिसकी खुद में कुछ ना कुछ Value होती थी लेकिन जैसे-जैसे मानव सभ्यता का विकास होता गया वैसे-वैसे इसने अलग-अलग रूप में आने के लिए वर्तमान समय में जितना पैसा है वह सबसे अधिक काग़ज़ का बना होता है, और इसका आने वाला समय डिजिटल होने वाला है यानी आपके पास कोई भी फिजिकल ऐसा नहीं होगा आपका सारा पैसा डिजिटल रूप में होगा !

1 thought on “Money क्या होता है”

  1. Pingback: What is UPI -Hindi

Leave a Comment