जब 2020 में पूरी दुनिया में Lockdown लगा जिसके कारण पूरी दुनिया के शेयर मार्केट में गिरावट आया , और हमारे देश के शेयर बाजार में भी गिरावट आया, इसमें हमारा देश का Index भी 40 से 60 फिसदी कि गिरावट आयी, लेकिन जिस तरह से पतझड़ के बाद हरियाली आती है ठीक उसी तरह से ना केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया के शेयर मार्केट में एक तरफ़ा तेज़ी देखने को मिली सभी ने इससे बहुत अधिक पैसा बनाया, मार्च 2020 से सितम्बर 2021 तक जिस किसी ने जिस भी किमत पर अगर तोड़ी भी सोच या अनजाने में निवेश किया उसने पैसा कमाया!
लेकिन इस तेज़ी के मार्केट में नए लोग यह भूल गए की इसमें गिरावट भी आती है, जो पिछले कुछ समय से भारतीय मार्केट और पूरी दुनिया के बाजार में नज़र आ रहा है, अगर आप अभी कुछ समय से मार्केट में काम कर रहे होंगे तो आप ने देखा होगा कि मार्केट में बहुत चेंज आ गया है, जिस तरह का बाजार पहले था उससे अब यह बदल गया है! पहले किसी भी शेयर में अनाब सनाब तेज़ी होती थी अब वहा थकवाट आ रही है शेयर में Brackout शेयर बहुत कम हो गया है, जब मार्केट में तेज़ी में था तो लोग शेयर खरीदने का इंतज़ार कर रहे थे, वे लोग ही इस Correction में सबसे अधिक चिंतित है, उनको लगता है कि मार्केट कि तेज़ी अब खत्म हो गया है, लेकिन आप को यह देखना है कि मार्केट में लंबे समय से कोई बड़ी Correction नहीं आया था, इस कारण से मार्केट में यह गिरावट आया है, आपको इसे Running Correction मानना चाहिए और एक नया तेज़ी के लिए तैयार होना चाहिए !
Correction आने पर क्या करे
बहुत से लोग जब तेज़ी में होते है, और थोड़ी गिरावट आने पर वे खरीदारी करने लगते है, उनको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए, आपको Support का इंतज़ार करना चाहिए!