बहुत से लोग शेयर मार्केट में अपनी शुरुआत Trading करके करते हैं, जो लोग शुरू शुरू में शेयर मार्केट में आते हैं उनके पास पैसा कम होता है अभी सोचते हैं कि शुरुआत में वे Trading करके पैसा कमा लेते हैं उसके बाद वह पैसे से निवेश शुरू करेंगे जो कि बहुत गलत फैसला होता है लोगों का शेयर मार्केट में सफल ना होने का सबसे बड़ा कारण यही है वह उस चीज को सबसे शुरू में चालू करते हैं जो कि उन्हें सबसे आखिर में लंबे अनुभव के बाद करना चाहिए, एक ट्रेडर जो कि ट्रेडिंग कि शुरू करता है वह कौन कौन सी गलती करता है आज हम आपको इसके बारे में बताते है!
Not Having Trading Plan
बहुत से लोगों के पास कोई Trading Plan नहीं होता है, वे दूसरों के देखा देखी में Trading करते हैं, उसे कभी कोई न्यूज़ चैनल में कोई ट्रेड के लिए बता देता है तो कभी वह आर्टिकल पढ़कर ट्रेडिंग करने लगता है उसके पास खुद का कोई अपना Plan नहीं होता है, उसे कब किस शेयर में सौदा करना है और कब किस से निकलना है अधिकतर लोगों की सबसे बड़ी समस्या यही होती है कि वह Entry तो सही करते है, लेकिन कोई Exit Plan ना होने के कारण बहुत थोड़े से मुनाफे में निकल आते हैं, और जब उनको शेयर में नुकसान होता है तो कब निकलना है यह पता नहीं होने के कारण बड़ा नुकसान कर देते है! बहुत से लोगो को तो यह ही पता नहीं होता कि उनका स्टॉप लॉस कहा है !
Buy Bottom Selling Top
यह Trader और निवेशकों की सबसे बड़ी समस्या है वे हर शेयर को सबसे कम कीमत पर खरीदना चाहते हैं और सबसे अधिक कीमत पर बेचना ऐसा करने के बारे में सोचना किसी मूर्खता से कम नहीं है, कोई भी व्यक्ति किसी भी चीज का कब Bottom लगेगा और कब Top इसको बता नहीं सकता, आपको कभी भी ऐसा नहीं करना चाहिए आपको Bottom लगने के बाद खरीदना चाहिए और Top लगने के बाद बेचना, आपको हमेशा Market के अनुसार ही काम करना चाहिए !
Exit Winning Trade Early
लोगो का Trading में फायदा तो बहुत कम होता है लेकिन जब उनको नुकशान होता है तो यह बहुत बड़ा होता है, बहुत से लोग शेयर मार्केट में अगर कोई सही शेयर मिल जाता है तो उसके बाद उन्हें मुनाफा बर्दाश्त नहीं होता वे शेयर में थोड़े से मुनाफे आने के बाद, उनको इस बात कि घबराहट होती है, कि कही उनका यह मुनाफा नुकसान में ना बदल जाए इस कारण से वे मुनाफे के सौदे से तुरंत निकल जाते हैं, और फिर बाद में क्या सोचते रहते हैं कि काश अगर मैंने वह शेयर नहीं बेचा होता तो आज इतने के मुनाफे में रहता !
Not Buying Stock Due To High Price
बहुत से लोग शेयर मार्केट में जो कम कीमत के शेयर हैं उन्हें में ट्रेडिंग या निवेश करना पसंद करते हैं उनको लगता है कि यह शेयर की कीमत कम है इस कारण से उन्हें यह शेयर सस्ते में मिल रहा है वहीं दूसरी तरफ जिन शेयर की कीमत अधिक होती है उनको लगता है कि यह शेयर महंगे हैं इस कारण से उन शेयरों में वे लोग ट्रेडिंग करने से बचते हैं जबकि ऐसा सोचना गलत है कोई शेयर महंगा है तो उसके पीछे कोई ना कोई कारण जरूर होगा और वही कोई शेयर सस्ता है तो उसके पीछे भी कोई वजह होगी इस कारण से वहां सस्ता है अगर आप Trading करते हैं तो शेयर की प्राइस कम है या ज्यादा इसकी चिंता आपको नहीं करनी चाहिए आपको बस इतना पता होना चाहिए कि आप कोई ट्रेड कर रहे हैं तो इसमें आपका रिश्क कितना है, और इसमें अगर आपका ट्रेड सही होता है तो आपको मुनाफा कितना होगा !
Trading Very Small Time Frame
बहुत से लोग अपने आपको ट्रेडर कहते हैं लेकिन वह ट्रेडर ना होकर Scalper होते है, जो की बहुत कम टाइम फ्रेम में किसी शेयर को खरीदते हैं और उसके बाद थोड़े से मुनाफे में उस शेयर से निकल जाते हैं अगर आप ट्रेडिंग कर रहे हैं तो आपको य़ह पता होना चाहिए, आप यहां Trade आप कितने समय तक अपने पास रखेंगे और उसके हिसाब से ही एक सही Time Frame का चुनाव करना चाहिए जैसे अगर आप एक Equity Trader हो तो 5-15 मिनट के चार्ट का प्रयोग कर सकते हैं, अगर आप Option Trader हो तो 30 मिनट से ऊपर की चार्ट का प्रयोग नहीं करना चाहिए!
Trying To Trade News & Rumors
बहुत से लोग जब किसी शेयर में अच्छी या बुरी खबर आती है तो उसके बाद वे उस शेयर या स्टॉक के प्रति अपना एक View बना लेते हैं जैसे कोई शेयर में अच्छी खबर आ गई है तो उनको लगता है कि अब इस शेयर में तेजी ही आएगी, और वे शेयर में Long कर लेते है, इसके बाद जब शेयर में उनके पोजीशन के विपरीत जाने लगती है तो वह अपना स्टॉप लॉस का पालन नहीं करते हैं और अपना पैसा खो देते हैं आपको यह पता होना चाहिए कि जब आप Trading कर रहे है तो आपको केवल और केवल अपने System को फॉलो करना चाहिए और बिना Stop Loss के कभी भी ट्रेडिंग नहीं करनी चाहिए!
Trade in Contra Trade
बहुत से ट्रेडर की यह आदत होती है कि जब कोई शेयर बहुत अधिक तेजी में होता है तो उनको लगता है कि आप इसमें गिरावट आएगी और वही जब कोई शेयर डाउनट्रेंड में होता है तो उनको लगता है कि अब इस शेयर में तेजी आएगी ऐसा सोचकर वे मार्केट के विपरीत दिशा में Trading करते हैं आपको हमेशा Trend के दिशा में ही ट्रेडिंग करनी चाहिए!
Comparing Myself To Other Successful Traders
बहुत से लोग शेयर मार्केट में दूसरों की देखा देखी में आ जाते हैं खासकर आजकल के समय में सोशल मीडिया में भी दूसरे ट्रेडर को देखते हैं उनकी लाइफस्टाइल को देखते हैं और उनको लगता है कि जब यह व्यक्ति पैसे कमा सकता है तो मैं भी कमा सकता हूं उसके बाद भी अपनी तुलना उन लोगों से करने लगते हैं जो कि शेयर बाजार में सक्सेस हैं लेकिन वे यह भूल जाते हैं कि वह व्यक्ति जो सफल है उसने यहां तक पहुंचने के लिए कितनी मेहनत की है उनके पास कितना अनुभव है और वे किन परिस्थितियों से निकलकर यहां पहुंचा है उसके जब उन्हें सेटिंग में नुकसान होता है तो फिर व
Making Bigger Bets After Winning or Losing Big
जब ट्रेडर को लगातार Back To Back Trading में फायदा या नुकसान होने लगता है तो उनमें Greed या Fear आ जाता है और एक बड़ा दाव लगा देते है जो उनके पिछले जो फायदा हुआ रहता है उसे भी अपने साथ ले जाता है और अगर उन्हें पिछले ट्रेड में नुकसान हुआ रहता है तो इसमें वे अपना सबसे बड़ा नुकसान कर लेते हैं दरअसल की इस वजह से होता है कि ट्रेडर को लगता है कि पिछले बार मुझको नुकसान हुआ है तो अब मुझको फायदा होगा, यह Market का कोई नियम नहीं है!
Repeating Same Mistakes Again
लोगों के शेयर मार्केट में पैसे ना कमाने का सबसे बड़ा कारण यह होता है कि वह एक ही गलती को बार-बार करते रहते हैं, अगर आप एक सफल ट्रेडर बनना चाहते हैं तो आपको हमेशा अपनी गलतियों से सीखना होगा और अगली बार उसे सुधार कर आगे बढ़ना होगा तभी आप एक सफल Trader बन सकते हैं!