BALTIC DRY INDEX

आप सभी ने इंडेक्स के बारे में जरूर सुना होगा और आप उसके बारे में जानते भी होंगे जैसा कि Nifty Index, Sensex Index, Nasdaq Index आदि, इसी तरह का एक और भी इंडेक्स होता है जो कि एक ट्रेडर और निवेशक को जरूर देखना चाहिए और वह इंडेक्स है Baltic Dry Index यह किसी देश के स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स नहीं है और ना ही इस इंडेक्स में कोई कंपनी आती है फिर भी यह काफी महत्वपूर्ण चीज है!

What is Baltic Dry Index

पूरी दुनिया में एक देश का दूसरे देश के साथ जो आदान-प्रदान होता है उसको दर्शाने वाला इंडेक्स Baltic Dry Index होता है, जब दुनिया भर के जितने भी देश है उनका दूसरे देशों के साथ अगर व्यापार बढ़ता है तो यह Index भी बढ़ने लगता है और जब आदान-प्रदान कम होने लगता है तो यह भी कम होने लगता है!

Importance Baltic Dry Index

  1. इसकी मदद से हमें यह पता चलता है कि पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था कैसे काम कर रही है अगर यह Index बढ़ रहा है तो इसका मतलब यह होता है कि इकोनामिक एक्टिविटी तेज हो रही है!
  2. यह एक ग्लोबल इंडेक्स है इस कारण से अगर आप इसे देखते हैं तो आपको यह पता चलता है कि पूरी दुनिया किस दिशा में जा रही है आज के इस समय में एक देश की अर्थव्यवस्था दूसरे देशों के साथ बहुत ज्यादा निर्भर करती है अगर किसी एक देश की अर्थव्यवस्था में संकट आती है तो उसका असर पूरी दुनिया में देखने को मिलता है!
  3. इसकी मदद से हम पूरी दुनिया में Demand Supply का पता लगा सकते हैं अगर पूरी दुनिया में महंगाई बढ़ रही है और यह इंडेक्स नीचे है तो इसका मतलब यह है कि सप्लाई चैन में कोई दिक्कत है वहीं दूसरी तरफ अगर पूरी दुनिया में Demand बढ़ रही है और यह सूचकांक भी ऊपर है तो इसका मतलब यह है कि यह डिमांड लंबे समय तक रहने वाली है!
  4. इसकी मदद से हम यह भी पता लगा सकते हैं कि निकट भविष्य में हमारे देश के Index किस ओर जाने वाले हैं अधिकतर ऐसा देखा गया है कि नियुक्ति में किसी भी तरफ का चाल आने से पहले इस इंडेक्स में पहले से ही चाल शुरू हो जाती है!
BALTIC DRY INDEX
Baltic Dry Index

ऊपर आप चार्ट में देख सकते है जनवरी से अक्टूबर तक यह इंडेक्स Uptrend में था इस कारण से पूरी देश के शेयर मार्केट में तेज़ी थी, ठीक उसी तरह से अक्टूबर के बाद इस इंडेक्स में गिरावट आयी है!

1 thought on “BALTIC DRY INDEX”

Leave a Comment