बहुत से लोग शेयर मार्केट ट्रेडिंग को बहुत आसान समझते हैं वह समझते हैं कि इससे वे बहुत अधिक पैसा बहुत कम समय में बना सकते हैं जबकि ऐसा सोचना गलत है अगर ट्रेडिंग करना इतना ही आसान होता तो हर कोई व्यक्ति यही करता किसे पसंद होता है मेहनत करके पैसे कमाना, हर कोई व्यक्ति यही काम करता और पैसे कमाता जिस तरह से हर व्यक्ति सभी काम को नहीं कर सकता उसी तरीके से यह भी है हर व्यक्ति इसमें सफल नहीं हो सकता! आप सभी बचपन में क्रिकेट जरूर खेलते होंगे और आपके मन में यह ख्याल भी आता होगा जब हम छोटे थे तब की आप एक दिन इंडियन टीम के लिए खेलेंगे इसी तरह के ख्याल आपके उम्र में लाखों-करोड़ों लोगों के मन में आता है लेकिन इंडियन क्रिकेट टीम में कुछ चुने हुए लोग ही पहुंच पाते हैं ठीक उसी तरीके से यह भी है शुरुआत में हर किसी को यह आसान लगता है लेकिन आप जैसे जैसे इसमें आगे जाते जाएंगे यह आपको कठिन लगने लगेगी !
जो लोग शुरू शुरू में आए रहते हैं उन्हें ही यह आसान लगता है, और उन्हें कुछ समय के बाद यह एहसास हो जाता है कि यहां पैसे कमाना आसान नहीं है जिस तरह से कोई भी काम में आसानी से पैसे नहीं कमाया जा सकता उसके लिए आपको मेहनत करना जरूरी है तब जाकर आप किसी भी चीज में सफल हो सकते हैं ठीक उसी तरह से Trading में भी है लेकिन किसी और चीज में सफल होने की तुलना में सफल होने में अधिक समय लगता है!

क्या ट्रेडिंग से पैसे कमाना सच में मुश्किल काम है
अगर किसी भी काम को एक निश्चित उद्देश्य के साथ किया जाए तो आपको उस चीज में सफलता जरूर मिलती है ठीक उसी तरीके से यह ट्रेडिंग भी है इसमें लोगों की सबसे बड़ी दिक्कत यह होती है कि वह बहुत कम समय में इसमें से सफल होना चाहते हैं जो कि बहुत गलत बात है, जिस तरह से किसी भी चीज में सफल होने के लिए एक समय की आवश्यकता होती है उसी तरीके से यह काम भी है इसमें आपको निरंतरता के साथ काम करते रहेंगे तभी आपको सफलता मिलेगी, लोगो कि सबसे बड़ी समस्या यही है की वे कम समय में अधिक मुनाफा कमाना चाहते है, लोग इसमें रातो रात सफल होना चाहते है, इस कारण से लोग इसमें असफल हो जाते है!